अंबालाः शहर के साहा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित डंपर ने पीछे से एक स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद स्कूल वैन चारों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 10 लोग घायल हैं. घायलों में 9 स्कूल टीचर और स्कूल वैन चालक शामिल है. घायलों को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं हादसे के समय वैन में एक बच्चा भी सवार था, जो पूरी तरह से सुरक्षित है.
चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार: सूचना मिलते ही सड़क पर तैनात पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने चालक को गिरफ्तार कर डंपर को जब्त कर लिया है. साहा थाना के एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई. दुर्घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पीछा कर पुलिस टीम ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
वैन चालक सड़क पर जा गिरा: हादसे के समय वहां मौजूद बस चालक पवन ने बताया कि स्कूल वैन अपने साइड में था. इसी बीच अचानक से पीछे से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चालक गाड़ी से निकलकर सड़क पर जा गिरा. वहीं वैन के भीतर मौजूद शिक्षिकाएं घायल हो गईं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.