ETV Bharat / state

हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता बनीं दिल्ली की सीएम, जींद में है पुश्तैनी मकान, हर साल आते हैं गांव - REKHA GUPTA BECOMES CM OF DELHI

जींद की बेटी रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम बनने वाली हैं. जुलाना के नंदगढ़ गांव में उनका पुश्तेनी मकान हैं.

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
शालीमार बाग सीट से विधायक है रेखा गुप्ता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 9:40 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 10:19 PM IST

जींद: दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक बनी रेखा जिंदल हरियाणा के जींद जिले की बेटी हैं. वे अब दिल्ली की सीएम बनी हैं. जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा गुप्ता का पुश्तेनी गांव है. नंदगढ़ में रेखा जिंदल के दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे. उनके सीएम बनने के बाद जींद में खुशी की लहर है.

रेखा गुप्ता ने पीएम का जताया अभार: रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी और आलाकमान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया, 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. भाजपा की हर प्रतिबद्धता को पूरा करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है."

रेखा गुप्ता के परिवार में खुशी की लहर: रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम बनने की घोषणा के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके पैतृक घर जुलाना में लोग मिठाई बांट रहे हैं. रेखा गुप्ता के पति ने नीष गुप्ता ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जी और पूरे पार्टी नेतृत्व को रेखा जी में विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं."

हरियाणा सीएम नायब सैनी ने दी बधाई: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा विधायक दल की नेत्री चुने जाने पर हरियाणा की बेटी श्रीमती@gupta_rekha जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। विकास की नई ऊंचाइयों के साथ दिल्ली विकसित बनने की ओर अग्रसर होगी और मां यमुना दिल्ली शहर की पहचान बनेगी। मुझे विश्वास है कि@narendramodi जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति मिलेगी एवं भाजपा सरकार दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाएगी।

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
जुलाना में खुशियां मनाते रेखा के परिवार के लोग (ETV Bharat)

शालीमार बाग सीट से विधायक है रेखा गुप्ता : रेखा के पिता जयभगवान बैंक मैनेजर बने तो दिल्ली में ड्यूटी थी, इसलिए परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. रेखा की स्कूली पढ़ाई से लेकर ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है. रेखा गुप्ता शुरूआत से ही आरएसएस और बीजेपी से जुड़ी रही हैं. बता दें कि बीजेपी की 21 राज्यों में सरकार है, लेकिन कहीं भी महिला सीएम नहीं है. रेखा के सीएम बनते ही दिल्ली में ही उनकी महिला सीएम होंगी. रेखा ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से जीत हासिल की. उन्होंने आप की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया. शुरुआत से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. इस समय वे दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
रेखा गुप्ता ने 1998 में कीं शादी (ETV Bharat)

रेखा ने 1998 में की शादी : रेखा के बड़े दादा राजेंद्र जिंदल बताते हैं कि मनीराम के तीन बेटे हैं. इनमें बड़ा बेटा रामऋषि, उससे छोटा जयभगवान और सबसे छोटा सुशील है. जुलाना में उनकी गंगाराम, काशीराम के नाम से आढ़त की दुकान थी. रेखा का जन्म 19 जुलाई 1974 को हुआ था. छात्र जीवन से ही रेखा राजनीति में सक्रिय हो गई थीं. रेखा ने 1998 में मनीष गुप्ता के साथ शादी कीं. मनीष स्पेयर पार्ट का बिजनेस करते हैं.

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
शालीमार बाग सीट से विधायक हैं रेखा गुप्ता (ETV Bharat)

2 बार चुनाव हार गईं रेखा : राजेंद्र ने बताया कि रेखा ने इससे पहले भी दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा. पहली बार वह 11 हजार वोटों से हार गई थीं तो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी की वंदना से साढ़े चार हजार वोटों से हार गई थीं. इस बार वंदना को उन्होंने बड़े वोटों के अंतर से हराकर इतिहास रचने का काम किया. इस बार शालीमार बाग सीट से आप की वंदना कुमारी को 38,605 वोट मिले तो बीजेपी की रेखा गुप्ता (जिंदल) को 68200 वोट मिले हैं.

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
रेखा गुप्ता का परिवार (ETV Bharat)

जींद में है पुश्तैनी मकान, हर साल आते है गांव : रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना हलके में है. यहां उनके दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे. जुलाना के नंदगढ़ गांव के बलवान नंबरदार बताते हैं कि करीब 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल और परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे. गांव में उन्होंने दुकान की हुई थी. इसके बाद इन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान कर ली और परिवार समेत वहीं शिफ्ट हो गए. गांव नंदगढ़ के नवीन बताते हैं कि उनकी छोटी ईंटों से बनी हवेली को गांव के ही चांदराम ने खरीद लिया था. इसके बाद उन्होंने वहां अपना मकान बना लिया. गांव के नवीन आगे बताते हैं कि जिंदल परिवार के लोगों ने गांव में शिव मंदिर भी बनाया हुआ है. यहां हर वर्ष परिवार के लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. रेखा के पिता जयभगवान के चाचा राजेंद्र तो हर महीने गांव का चक्कर लगाते हैं. गांव में रेखा के परिवार का अच्छा व्यवहार रहा है.

इसे भी पढ़ें : रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम, समर्थकों में जश्न का माहौल, नेताओं ने दी बधाई

इसे भी पढ़ें : ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने पर बढ़ा विवाद, अनिल विज और बबिता फोगाट ने किया पलटवार, बोले- गंगा मैय्या सद्बुद्धि दें

जींद: दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिले के शालीमार बाग निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक बनी रेखा जिंदल हरियाणा के जींद जिले की बेटी हैं. वे अब दिल्ली की सीएम बनी हैं. जींद के जुलाना क्षेत्र का नंदगढ़ गांव रेखा गुप्ता का पुश्तेनी गांव है. नंदगढ़ में रेखा जिंदल के दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे. उनके सीएम बनने के बाद जींद में खुशी की लहर है.

रेखा गुप्ता ने पीएम का जताया अभार: रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री मोदी और आलाकमान को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया, 27 साल बाद एक नया अध्याय शुरू हो रहा है. यह देश की सभी महिलाओं के लिए गर्व का क्षण है. हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. भाजपा की हर प्रतिबद्धता को पूरा करना मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है."

रेखा गुप्ता के परिवार में खुशी की लहर: रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम बनने की घोषणा के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. उनके पैतृक घर जुलाना में लोग मिठाई बांट रहे हैं. रेखा गुप्ता के पति ने नीष गुप्ता ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह जी और पूरे पार्टी नेतृत्व को रेखा जी में विश्वास व्यक्त करने के लिए धन्यवाद देता हूं."

हरियाणा सीएम नायब सैनी ने दी बधाई: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रेखा गुप्ता को बधाई देते हुए लिखा कि दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा विधायक दल की नेत्री चुने जाने पर हरियाणा की बेटी श्रीमती@gupta_rekha जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। विकास की नई ऊंचाइयों के साथ दिल्ली विकसित बनने की ओर अग्रसर होगी और मां यमुना दिल्ली शहर की पहचान बनेगी। मुझे विश्वास है कि@narendramodi जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में दिल्ली की विकास यात्रा को नई ऊर्जा और गति मिलेगी एवं भाजपा सरकार दिल्ली को एक आधुनिक शहर बनाएगी।

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
जुलाना में खुशियां मनाते रेखा के परिवार के लोग (ETV Bharat)

शालीमार बाग सीट से विधायक है रेखा गुप्ता : रेखा के पिता जयभगवान बैंक मैनेजर बने तो दिल्ली में ड्यूटी थी, इसलिए परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. रेखा की स्कूली पढ़ाई से लेकर ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई है. रेखा गुप्ता शुरूआत से ही आरएसएस और बीजेपी से जुड़ी रही हैं. बता दें कि बीजेपी की 21 राज्यों में सरकार है, लेकिन कहीं भी महिला सीएम नहीं है. रेखा के सीएम बनते ही दिल्ली में ही उनकी महिला सीएम होंगी. रेखा ने इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग सीट से जीत हासिल की. उन्होंने आप की वंदना कुमारी को 29,595 वोटों से हराया. शुरुआत से वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. इस समय वे दिल्ली बीजेपी की महासचिव और बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं.

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
रेखा गुप्ता ने 1998 में कीं शादी (ETV Bharat)

रेखा ने 1998 में की शादी : रेखा के बड़े दादा राजेंद्र जिंदल बताते हैं कि मनीराम के तीन बेटे हैं. इनमें बड़ा बेटा रामऋषि, उससे छोटा जयभगवान और सबसे छोटा सुशील है. जुलाना में उनकी गंगाराम, काशीराम के नाम से आढ़त की दुकान थी. रेखा का जन्म 19 जुलाई 1974 को हुआ था. छात्र जीवन से ही रेखा राजनीति में सक्रिय हो गई थीं. रेखा ने 1998 में मनीष गुप्ता के साथ शादी कीं. मनीष स्पेयर पार्ट का बिजनेस करते हैं.

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
शालीमार बाग सीट से विधायक हैं रेखा गुप्ता (ETV Bharat)

2 बार चुनाव हार गईं रेखा : राजेंद्र ने बताया कि रेखा ने इससे पहले भी दो बार विधानसभा चुनाव लड़ा. पहली बार वह 11 हजार वोटों से हार गई थीं तो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी की वंदना से साढ़े चार हजार वोटों से हार गई थीं. इस बार वंदना को उन्होंने बड़े वोटों के अंतर से हराकर इतिहास रचने का काम किया. इस बार शालीमार बाग सीट से आप की वंदना कुमारी को 38,605 वोट मिले तो बीजेपी की रेखा गुप्ता (जिंदल) को 68200 वोट मिले हैं.

Rekha Gupta becomes CM of Delhi
रेखा गुप्ता का परिवार (ETV Bharat)

जींद में है पुश्तैनी मकान, हर साल आते है गांव : रेखा गुप्ता का पुश्तैनी गांव नंदगढ़ जींद के जुलाना हलके में है. यहां उनके दादा मनीराम और परिवार के लोग रहते थे. जुलाना के नंदगढ़ गांव के बलवान नंबरदार बताते हैं कि करीब 50 साल पहले तक रेखा के दादा मनीराम जिंदल और परदादा गंगाराम गांव में ही रहते थे. गांव में उन्होंने दुकान की हुई थी. इसके बाद इन्होंने जुलाना में आढ़त की दुकान कर ली और परिवार समेत वहीं शिफ्ट हो गए. गांव नंदगढ़ के नवीन बताते हैं कि उनकी छोटी ईंटों से बनी हवेली को गांव के ही चांदराम ने खरीद लिया था. इसके बाद उन्होंने वहां अपना मकान बना लिया. गांव के नवीन आगे बताते हैं कि जिंदल परिवार के लोगों ने गांव में शिव मंदिर भी बनाया हुआ है. यहां हर वर्ष परिवार के लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. रेखा के पिता जयभगवान के चाचा राजेंद्र तो हर महीने गांव का चक्कर लगाते हैं. गांव में रेखा के परिवार का अच्छा व्यवहार रहा है.

इसे भी पढ़ें : रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम, समर्थकों में जश्न का माहौल, नेताओं ने दी बधाई

इसे भी पढ़ें : ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने पर बढ़ा विवाद, अनिल विज और बबिता फोगाट ने किया पलटवार, बोले- गंगा मैय्या सद्बुद्धि दें

Last Updated : Feb 19, 2025, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.