हिसार: हिसार महाराजा ऐयर पोर्ट का काम लगातार जारी है. डीजीसीए टीमें दौरा कर चुकी है. अभी हाल में लड़ाकू विमानों को उड़ा कर प्रशिक्षण लिया गया है. लडाकू विभागों को उड़ा कर दो दिन ट्रायल लिया गया था. उड़ान ट्रायल सफल हुआ. हिसार एयर पोर्ट की उड़ानों का लाइसेंस 27 फरवरी तक मिलने की संभावना है.
एयरपोर्ट पर पहले होगा ट्रायल: यहां पांच शहरों के लिए फ्लाइट उड़ेगी. अभी उसका किराया तय होना बाकी है. एयरपोर्ट पर पहले ट्रायल होगा, इसके बाद काम शुरू होगा. उसी के अनुसार उड़ाने शुरू होगी. इसी दौरान यह भी तय होगा कि पहली उड़ान कहां से भरेगी.
पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए भरेगी उड़ान: पहली फ्लाइट अयोध्या के लिए चलेगी. हिसार से जयपुर अयोध्या, वाराणसी, जम्मू, अहमदाबाद तक विमान चलाने की योजना है. इन शहरों तक 70 सीटर विमान ही जाएंगे. जैसे एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जाएगा, उसके बाद ट्रायल और फिर फ्लाइट शुरू हो जाएगी. हिसार के अलावा अंबाला में भी एयरपोर्ट से फ्लाइट जल्द शुरू किए जाने की योजना चल रही है.
एयरपोर्ट के बाहरी सुरक्षा का जिम्मा हरियाणा पुलिस को: वहीं, एयरपोर्ट के बाहरी सुरक्षा का जिम्मा हरियाणा पुलिस को सौंपा जाएगा. इसके लिए पुलिस कर्मियों को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा. हिसार से जिन 5 शहरों के लिए फ्लाइट चलेगी, उनका किराया अभी तय होना है. एयरपोर्ट पर ट्रायल शुरू होने के तुरंत बाद इस पर काम शुरू होगा. उसी अनुसार पहली फ्लाइट कहां चलेगी, यह भी तय किया जाएगा. कई बार एयरपोर्ट शुरू होने पर पूरी संख्या में यात्री नहीं होते. ऐसे में संबंधित कंपनी को जो भी घाटा होगा, उसे सरकार पूरा करती है. यहां भी ऐसा ही होगा. जब तक यात्रियों की संख्या पूरी नहीं होती, सरकार खर्च देगी.