ETV Bharat / state

अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली की मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल, दोनों ने घंटों की बातचीत, ठहाके भी लगाए - ANIL VIJ MOHAN LAL BAROLI MEETING

Anil Vij Mohan Lal Baroli Meeting: परिवहन मंत्री अनिल विज और बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की मुलाकात चर्चा में है.दोनों ने घंटों बातचीत की.

Anil Vij Mohan Lal Baroli Meeting
Anil Vij Mohan Lal Baroli Meeting (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 22, 2025, 7:28 AM IST

जींद: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज और बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बीच सफीदों के ढाठरथ गांव में मुलाकात हुई. दोनों नेता शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां दोनों नेताओं ने शादी में इकट्ठा खाना खाया और देर तक बातचीत की. इस दौरान दोनों को ठहाके भी लगाते हुए देखा गया. शादी समारोह के बाद अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली ने खड़े होकर काफी देर लंबी बातचीत की.

अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली के बीच मुलाकात: जब दोनों नेता बातचीत कर रहे थे. तब किसी को भी उनकी ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई. दोनों नेताओं की मुलाकात और बातचीत इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि बीते दिनों अनिल विज के बागी तेवर देखने को मिले थे. अनिल विज ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी की कार्यशैली पर ही सवाल उठाए थे. एक महिला ने मोहन लाल बड़ौली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उस मामले पर अनिल विज ने बड़ौली से इस्तीफे की मांग की थी.

अनिल विज ने दिखाए थे तल्ख तेवर: हालांकि यौन शोषण का आरोप वाले केस में मोहन लाल बड़ौली को क्लीन चिट मिल चुकी है. सीएम और खुद के खिलाफ बयानबाजी के चलते मोहन लाल बड़ौली ने अनिल विज को कारण बताओं नोटिस भी भेजा था. तब भी अनिल विज की तल्खी देखने को मिली थी. अनिल विज ने कारण बताओं नोटिस का जवाब देकर उसकी कॉपी को फाड़कर जला दिया था. जिस पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा था कि अनिल विज ने मामले को दबा दिया है.

सफीदों में दोनों नेताओं ने ठहाके भी लगाए: अब दोनों नेताओं के साथ देखकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई है. कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के बीच जो मनमुटाव चल रहा था. वो भी खत्म होता दिखाई दिया. क्योंकि दोनों नेताओं ने अकेले में काफी देर बातचीत की. इस बीच वो ठहाके भी लगाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- "गब्बर" की ललकार, क्या करेगी सरकार ? अनिल विज अपनी ही सरकार की क्यों कर रहे मुखालफत ?... डिटेल में जानिए - ANIL VIJ CONTROVERSY

ये भी पढ़ें- हरियाणा के "गब्बर" ने दिया शो कॉज नोटिस का जवाब, कहा- किसी और बात का जवाब चाहिए तो वो भी दे देंगे - ANIL VIJ SHOW CAUSE NOTICE REPLIED

जींद: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज और बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बीच सफीदों के ढाठरथ गांव में मुलाकात हुई. दोनों नेता शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां दोनों नेताओं ने शादी में इकट्ठा खाना खाया और देर तक बातचीत की. इस दौरान दोनों को ठहाके भी लगाते हुए देखा गया. शादी समारोह के बाद अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली ने खड़े होकर काफी देर लंबी बातचीत की.

अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली के बीच मुलाकात: जब दोनों नेता बातचीत कर रहे थे. तब किसी को भी उनकी ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई. दोनों नेताओं की मुलाकात और बातचीत इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि बीते दिनों अनिल विज के बागी तेवर देखने को मिले थे. अनिल विज ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी की कार्यशैली पर ही सवाल उठाए थे. एक महिला ने मोहन लाल बड़ौली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उस मामले पर अनिल विज ने बड़ौली से इस्तीफे की मांग की थी.

अनिल विज ने दिखाए थे तल्ख तेवर: हालांकि यौन शोषण का आरोप वाले केस में मोहन लाल बड़ौली को क्लीन चिट मिल चुकी है. सीएम और खुद के खिलाफ बयानबाजी के चलते मोहन लाल बड़ौली ने अनिल विज को कारण बताओं नोटिस भी भेजा था. तब भी अनिल विज की तल्खी देखने को मिली थी. अनिल विज ने कारण बताओं नोटिस का जवाब देकर उसकी कॉपी को फाड़कर जला दिया था. जिस पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा था कि अनिल विज ने मामले को दबा दिया है.

सफीदों में दोनों नेताओं ने ठहाके भी लगाए: अब दोनों नेताओं के साथ देखकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई है. कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के बीच जो मनमुटाव चल रहा था. वो भी खत्म होता दिखाई दिया. क्योंकि दोनों नेताओं ने अकेले में काफी देर बातचीत की. इस बीच वो ठहाके भी लगाते नजर आए.

ये भी पढ़ें- "गब्बर" की ललकार, क्या करेगी सरकार ? अनिल विज अपनी ही सरकार की क्यों कर रहे मुखालफत ?... डिटेल में जानिए - ANIL VIJ CONTROVERSY

ये भी पढ़ें- हरियाणा के "गब्बर" ने दिया शो कॉज नोटिस का जवाब, कहा- किसी और बात का जवाब चाहिए तो वो भी दे देंगे - ANIL VIJ SHOW CAUSE NOTICE REPLIED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.