जींद: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज और बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के बीच सफीदों के ढाठरथ गांव में मुलाकात हुई. दोनों नेता शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. यहां दोनों नेताओं ने शादी में इकट्ठा खाना खाया और देर तक बातचीत की. इस दौरान दोनों को ठहाके भी लगाते हुए देखा गया. शादी समारोह के बाद अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली ने खड़े होकर काफी देर लंबी बातचीत की.
अनिल विज और मोहन लाल बड़ौली के बीच मुलाकात: जब दोनों नेता बातचीत कर रहे थे. तब किसी को भी उनकी ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई. दोनों नेताओं की मुलाकात और बातचीत इसलिए भी चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि बीते दिनों अनिल विज के बागी तेवर देखने को मिले थे. अनिल विज ने हरियाणा के सीएम नायब सैनी की कार्यशैली पर ही सवाल उठाए थे. एक महिला ने मोहन लाल बड़ौली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उस मामले पर अनिल विज ने बड़ौली से इस्तीफे की मांग की थी.
अनिल विज ने दिखाए थे तल्ख तेवर: हालांकि यौन शोषण का आरोप वाले केस में मोहन लाल बड़ौली को क्लीन चिट मिल चुकी है. सीएम और खुद के खिलाफ बयानबाजी के चलते मोहन लाल बड़ौली ने अनिल विज को कारण बताओं नोटिस भी भेजा था. तब भी अनिल विज की तल्खी देखने को मिली थी. अनिल विज ने कारण बताओं नोटिस का जवाब देकर उसकी कॉपी को फाड़कर जला दिया था. जिस पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा था कि अनिल विज ने मामले को दबा दिया है.
सफीदों में दोनों नेताओं ने ठहाके भी लगाए: अब दोनों नेताओं के साथ देखकर सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म है. माना जा रहा है कि दोनों के बीच हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर बैठक हुई है. कहा ये भी जा रहा है कि दोनों के बीच जो मनमुटाव चल रहा था. वो भी खत्म होता दिखाई दिया. क्योंकि दोनों नेताओं ने अकेले में काफी देर बातचीत की. इस बीच वो ठहाके भी लगाते नजर आए.