चंडीगढ़: हरियाणा के पैरा एथलीटों ने भी चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की है.राज्य के पैरा एथलीटों द्वारा चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर ‘पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा’ की अध्यक्ष और हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने खिलाड़ियों को बधाई दी.
आरती सिंह राव ने दी बधाई: आरती सिंह राव ने कहा, "हौसलों के आगे कोई भी शारीरिक बाधा आड़े नहीं आती है, यह हमारे खिलाड़ियों के जोश और जज्बे ने साबित कर दिखाया है. प्रदेश के खिलाड़ी तो मेहनती हैं ही, प्रदेश सरकार भी खिलाड़ियों को उनके खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. राज्य सरकार की खेल नीति की बदौलत प्रदेश के खिलाड़ी सभी खेलों में अपनी धाक जमा रहे हैं."
भारत की 23वीं राष्ट्रीय पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 49 स्वर्ण, 32 रजत और 25 कांस्य पदक हासिल कर हरियाणा का नाम रोशन करने पर सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/e1nBVQTFAL
— Arti Singh Rao (@ArtiSinghRao) February 21, 2025
113 को मिला मेडल: वहीं, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के महासचिव ज्योति छाबड़ा ने कहा, ""इस प्रतियोगिता में हरियाणा के 172 खिलाड़ियों की टीम ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 113 खिलाड़ियों ने मेडल प्राप्त कर प्रदेश को चैंपियनशिप ट्रॉफी दिलवाया. इनमें पुरुष खिलाड़ियों ने 66 मेडल और महिला खिलड़ियों ने 37 मेडल जीते हैं. हरियाणा की टीम ने कुल 53 स्वर्ण पदक, 31 रजत पदक और 29 कांस्य पदक प्राप्त किए हैं. पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के तत्वधान में तमिलनाडु पैरालिंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा चैन्नई तमिलनाडु में 23 वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन करवाया, जिसमें 25 राज्यों के 1350 दिव्यांग खिलाड़ियों (पैरा एथलीट्स) ने हिस्सा लिया."
इन्होंने जीता मेडल: हरियाणा की टीम मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में मुख्य रूप से पैरा ओलिम्पियन अर्जुन अवार्डी नवदीप ने जेवलीन थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया, जबकि अन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी एकता भ्याण, धर्मबीर, रिंकू, अंकुर धामा, टेकचंद , करमज्योति, सुमित, सुमन, मोनू घनघस , प्रीति , उषा, कंचन लखानी ने भी अपने -अपने खेल में मेडल हासिल किए हैं.
ये रहे शामिल: इस प्रतियोगिता में टीम के साथ एसोसिएशन के महासचिव ज्योति छाबड़ा के अलावा उप-प्रधान सत्यप्रकाश सांगवान भी शामिल हुए. साथ ही एसोसिएशन के सदस्य अंतर्राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी टीम इंचार्ज अमित कुमार, टीम मैनेजर सुरेंदर सिह, दिनेश कुमार सहित, योगेंदर कुमार, फिजियो डॉक्टर रमेश और सोनिया, कोच जतिन भाटी, एस्कॉर्ट संजय मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतकर घर लौटे MSG भारतीय खेल गांव के तैराक, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत