अंबाला: भारतीय रेल द्वारा कुंभ मेला के दौरान रेल यात्रियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कुंभ विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. अम्बाला मण्डल के द्वारा कुम्भ मेला को देखते हुए रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन को लेकर 2 कुम्भ विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.
महाशिवरात्रि पर भक्त लगाएंगे आस्था की डुबकी: इन दो रेलगाड़ियों में भटिंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन से 22 फरवरी और अम्ब अन्दौरा रेलवे स्टेशन से 23 फरवरी को कुंभ आरक्षित स्पेशल ट्रेन फाफामऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक चलेगी. ये ट्रेन श्रद्धालुओं को कुम्भ ले जाकर महाशिवरात्रि के दिन अनंत आस्था की डुबकी लगाने में मदद करेंगी. ये सभी विशेष आरक्षित स्पेशल ट्रेनें 100 प्रतिशत से ज्यादा की ऑक्युपेंसी के साथ चल रही है.
रेलवे कर्मचारियों को दिए गए खास निर्देश: इन ट्रेनों की निगरानी मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है. ट्रेनों की निगरानी के लिए वार रूम और सीसीटीवी कैमरों द्वारा भी मदद ली जा रही है. कुम्भ मेला को ध्यान में रखते हुए ओरिजनेटिंग (प्रारंभिक) रेलवे स्टेशनों पर मण्डल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेलवे कर्मचारियों को खास निर्देश दिए गए है. निर्देश के मुताबिक रेलवे कर्मचारी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण करेंगे,ताकि ट्रेनों में सभी रेलयात्री सुगमतापूर्वक यात्रा कर सके. इसका उचित प्रबंधन किए जाने का निर्देश दिया गया है.
महाकुंभ यात्रियों के लिए रेलवे की तगड़ी तैयारी: इन स्पेशल ट्रेनों का ओरिजनेटिंग एवं मध्यवर्ती रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार उद्घोषणा की जा रही है. साथ ही स्टेशनों पर खान-पान एवं पानी की व्यवस्था का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया गया है. भारतीय रेल यात्रियों को सुविधाजनक आवागमन प्रदान करने हेतु हमेशा तत्पर रहती है. महाकुंभ के अवसर पर लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों के माध्यम सफर कर रहे हैं. रेलयात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे ने व्यापक तैयारियां की है.
ये भी पढ़ें:अफवाहों पर ध्यान ना दें! संगम रेलवे स्टेशन नहीं हुआ बंद, अंबाला DRM ने बताई सच्चाई