रोहतक: नगर निगम रोहतक के मेयर चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सूरजमल किलोई ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर ही आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. उन्होंने सोमवार को रोहतक में मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए एक बयान का हवाला देते हुए राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
सीएम ने की थी ये घोषणा : गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी 17 फरवरी को रोहतक आए थे. उन्होंने बीजेपी के मेयर पद के उम्मीदवार रामअवतार वाल्मीकि के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि स्थानीय निकाय चुनाव के बाद प्रदेश की महिलाओं को 2100 रुपए हर महीने दिए जाएंगे. चुनाव के बाद पेश होने वाले बजट सत्र में इस बारे में प्रावधान किया जाएगा. बजट के बाद आगामी वित्त वर्ष से इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 240 संकल्प किए थे. जिनमें से 18 संकल्प को पूरा कर लिया है जबकि 10 संकल्प पाइप लाइन में हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान जो संकल्प किया था, हर उस संकल्प को पूरा किया जाएगा.
चुनाव आयोग से की सीएम पर कार्रवाई की मांग : कांग्रेस उम्मीदवार सूरजमल किलोई ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा स्पष्ट रूप से चुनावी नियमों और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. मुख्यमंत्री के इस बयान से चुनाव की निष्पक्षता और स्वतंत्रता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. आदर्श आचार संहिता के तहत यह एक गंभीर मामला है और इस पर शीघ्र कार्रवाई आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में महिलाओं के बैंक खाते में जल्द आएंगे 2100 रुपये, लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर सीएम ने दी बड़ी जानकारी