करनाल:गेहूं उत्पादन में देश ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. भारत सरकार द्वारा जारी तीसरे अनुमान के मुताबिक, देश में कुल 112.92 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन हुआ है. संस्थान ने 114 मिलियन टन गेहूं उत्पादन का लक्ष्य रखा था. गेहूं का रकबा घटने के बावजूद करनाल स्थित राष्ट्रीय गेहूं व जौ अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित गेहूं की उन्नत किस्मों के कारण यह संभव हो पाया है. हरियाणा समेत देश के 60 फीसदी किसानों ने इस बार गेहूं की नई किस्मों की बुवाई की थी.
गेहूं की दो नई किस्में:गेहूं उत्पादन में वृद्धि करने के लिए संस्थान ने गेहूं की दो ऐसी किस्में तैयार की है, जो 60 प्रतिशत कम पानी के बावजूद अच्छा उत्पादन दे सकती है. इसे भविष्य में बढ़ती गर्मी और ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है. ये नई प्रजातियां 65 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक उत्पादन देने में सक्षम है.
तापमान से फसलों बचाव की रिसर्च जारी: संस्थान के निदेशक डॉ. रतन तिवारी ने कहा कि इस साल सामान्य से ज्यादा तापमान देखने को मिला है. बढ़ती गर्मी का असर सीधे तौर फसलों की पैदावार पर पड़ता है. इस तरह से लगातार बढ़ते तापमान के कारण फसलों की पैदावार में गिरावट ना आए इसलिए कृषि वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि संस्थान ने गेहूं की दो किस्में डीबीडब्ल्यू 377 जो कि मध्य क्षेत्र के लिए है और दूसरी डीबीडब्ल्यू 359 विकसित की है. जिसकी खेती के लिए बेहद कम पानी की आवश्यकता होती है.