करनाल: हरियाणा के करनाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एख विवाहिता ने अपनी दस साल की बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के परिजनों के अनुसार वह अपने पति के अवैध संबंधों से परेशान थी. महिला का पति उसको तलाक देने की बात करता था. इसके साथ ही उसको ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते थे. जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है. महिला के मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
मां ने दस साल की बेटी के साथ की आत्महत्या: करनाल के बसताड़ा गांव में 30 वर्षीय अंजू की शादी करीब 12 साल पहले कुलदीप नामक युवक से हुई थी. जिसके बाद से उनके तीन बच्चे हैं. महिला की एक 10 वर्षीय बड़ी बेटी जस्मीन थी. जस्मीन को भी उसकी मां ने मार दिया. महिला की दूसरी बेटी 9 साल की है और बेटा सात साल का है. मृत महिला के पिता बलवान ने बताया कि "ससुराल पक्ष के लोग उसको काफी परेशान करते थे. उसके पति का अवैध संबंध भी था. इसलिए बेटी का पति उसे बार-बार तलाक देने की धमकी देता रहता था. जिससे परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या कर ली".
पीड़ित पिता ने बताई ससुराल वालों की करतूत: पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी कई बार फोन पर भी इन सब चीजों का जानकारी दे चुकी थी. इसको लेकर कई बार उनकी आपस में पंचायत भी हुई. वह उनकी प्रताड़ना से इतनी तंग हो गई थी, कि उसने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया. इसके बाद उसको एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पति के अवैध संबंध से परेशान थी महिला: मृत महिला के पिता ने बताया कि उसका दामाद 2 साल पहले विदेश जर्मनी में चला गया था. इसके बाद उन्होंने अपने परिवार का खर्च उठाना बंद कर दिया था. पैसे देना भी बंद कर दिया था. कुछ समय पहले ही वह विदेश से वापस आया था. अपनी पत्नी और बेटी को घर से निकलने की धमकी भी देता था. इसके बाद उसका पिता कुछ लोगों को लेकर पंचायत करने के लिए उनके घर पर पहुंचा था. लेकिन मृत महिला के पति ने धमकी दी कि वह उसको तलाक देकर छोड़ देगा. परिवार के लोगों ने उसको तलाक देने की धमकी दे डाली थी. जिस महिला के साथ उनका दामाद रहता है, वह उसकी शादी भी उसके साथ ही करवाएंगे.
पुलिस कर रही मामले की जांच: जांच अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि "पुलिस को जहरीला पदार्थ खाने के बाद एक छोटी लड़की और उसकी मां की मौत होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इस मामले में मृत महिला के पति कुलदीप, उसकी मां, चाचा व चाची के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जो भी जांच में सामने आएगा, उस आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा".
ये भी पढ़ें: हिसार लापता लड़की केस में सीएम के आदेश के बाद SIT टीम गठित, जांच में आई तेजी
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में रिटायर्ड जज ने पहले मनाया पत्नी का बर्थडे, फिर कर ली खुदकुशी