हिसार : हरियाणा के हिसार की बेटी साक्षी निंबल का देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए सिलेक्शन किया गया है.
कर्तव्य पथ पर हिसार की बेटी : गणतंत्र दिवस की परेड पूरे भारतवर्ष के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गौरवान्वित करने वाला क्षण है, जिसमें हम देखते है की किस प्रकार हमारा भारत देश अपनी विविधता को एकता में समेटे हुआ है. इस बार हिसार शहर के लिए ये और भी ज्यादा गौरवांवित करने वाला पल होगा क्योंकि हिसार की बेटी गणतंत्र दिवस की परेड में देश का झंडा लहराएगी.
हिसार के विद्युत नगर में छाई खुशी : हिसार के विद्युत नगर में रहने वाली साक्षी निंबल का चयन गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाली परेड में हुआ है. इनके चयन पर पूरे विद्युत नगर में खुशी छाई हुई हैं. साक्षी निंबल के पिता सुरेंद्र कुमार और मां स्नेहलता निंबल ने भी इस पर खुशी जताई है. साक्षी का चयन रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रंगशाला कैंप में वंदे भारत नृत्य ओपन ऑडिशन के जरिए किया गया है. एक लंबी चयन प्रक्रिया के दौरान उनका चयन किया गया है. पूरे राज्य में से कुछ चुनिंदा कलाकारों और छात्राओं को ही गणतंत्र दिवस की ऐतिहासिक परेड का हिस्सा बनने का मौका मिल पाता है. साक्षी निंबल चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में एमएससी एग्रोनॉमी एग्रीकल्चर की छात्रा है. उनका चयन मध्य प्रदेश की झांकी का नेतृत्व करने के लिए किया गया है.
साक्षी निंबल को दी बधाई : इस मौके पर यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन के संस्थापक योगेश चौधरी और अमित भारद्वाज ने साक्षी निंबल को बधाई देते हुए कहा कि साक्षी निंबल ने अपने कार्यों से न केवल संस्था का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. ये उनकी मेहनत का ही परिणाम है जो आज साक्षी इस मुकाम पर पहुंची है. साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था के माध्यम से ही हर वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं की इस तरह की राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए तैयार किया जाता है और प्रत्येक वर्ष उनकी संस्था की ओर से युवा कलाकारों का चयन होता रहा है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये 10 बेस्ट Wishes, पढ़ते ही खिल उठेगा दिल
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए AAP से प्रेमलता ने दाखिल किया नामांकन, दो पार्षदों की गैरहाजिरी से उठे सवाल