हिसार: हरियाणा के हिसार में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने लोगों की समस्याएं सुनी. गंगवा ने कहा कि आज 500 लोगों की समस्याएं सुनी गई है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि सभी लोगों की समस्याओं को दूर करवाने का काम करें. रणबीर गंगवा ने कहा कि डीएसपी समाज को हमारी सरकार ने न्याय दिलाने का काम किया है.
'कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी ने दिया मुआवजा': किसानों की एमएसपी खरीद कर रहे हैं. 72 घंटे के भीतर उसका पैमेंट दिलाने का काम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को 14 करोड़ मुआवजा देने का काम किया है. वहीं, गंगवा ने कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि 10 हजार 58 करोड़ का मुआवजा कांग्रेस ने दिया था, जबकि हमारी सरकार ने 14 हजार करोड़ से ज्यादा मुआवजा किसानों को दिया है.
'जल्द होगा समस्या का निपटारा': वहीं, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए काम कर रही है. संस्कार के संकल्प पत्र के अनुसार सरकार विकास के काम कर रही है. अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि सात दिन के भीतर समस्याओं को दूर करने का काम करें. गंगवा ने बताया कि आज लोगों ने ज्यादातर खेत के लिए रास्ता बनाने और नई पाईप लाइन बिछाने, सीवरेज लीकेज जैसी समस्याएं बताई हैं. जिनका निपटारा जल्द किया जाएगा.
'गांवों में करोड़ों रुपये के विकास कार्य': हर घर में नल एक-एक गांव में 5-6 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं. शहरों में अमृत योजना के तहत काम किए जा रहे हैं. कैबिनेट मंत्री ने कॉलोनियों की नई योजना बनाने के विजन से काम किया है. गंगवा ने कहा कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाए. काम में जो भी अधिकारी कोताही बरतते हुए पाया जाएगा, उसके खिलाफ एक्शन होगा.
ये भी पढ़ें: नींव भरते समय दीवार गिरने से राजमिस्त्री की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें: नूंह में सिंचाई विभाग के पास फंड नहीं, दर्जनों गांव जलनिकासी के इंतजार में, नारकीय बनी ग्रामीणों की जिंदगी