संदीप कुमार शर्मा, मौसम वैज्ञानिक, शिमला (ETV Bharat) शिमला:मई महीनें में मैदानों के साथ साथ पहाड़ भी गर्मी से तप रहे हैं. उत्तर भारत में गर्मी रिकॉर्ड़ तोड़ रही है. मैदानी इलाकों में दिन में लू (Heat wave) चलने से लोग बेहाल हैं. वहीं, अब पहाड़ी राज्य हिमाचल (himachal) में भी गर्मी अपना असर दिखा रही है. यहां भी पारा लगातार बढ़ रहा है. लोग गर्मी से परेशान हैं.
15 मई को हिमाचल प्रदेश में मई महीने का अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. वहीं, शिमला में भी तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश भर में तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा हैं.
हमीरपुर में रिकॉर्ड किया गया सबसे अधिक तापमान: शिमला मौसम विज्ञान केंद्र (Shimla Meteorological Center) में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया' बीते कुछ दिनों में देश भर में मौसम साफ बना रहा है. ऐसे में इसका असर तापमान पर भी देखने को मिला है. हिमाचल प्रदेश में बीते कल 15 मई को महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हमीरपुर के नेरी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री दर्ज हुआ.'
राजधानी में शिमला में तापमान सामान्य से अधिक: इसके अलावा शिमला में भी बढ़ते तापमान का असर दिखा है. राजधानी शिमला में 27.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. हालांकि राहत की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) सक्रिय होगा, जिसके चलते हल्की बारिश भी प्रदेश के अलग-अलग है इलाकों में हो सकती है. प्रदेश के मध्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ तूफान की भी संभावना है. इसके बाद तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: इस दिन मनाया जाएगा मोहिनी एकादशी का पर्व, इस व्रत को करने पर मिलता है 1000 यज्ञ का फल, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त - Mohini Ekadashi 2024