Weekly Horoscope: सावन के महीने के बाद गृह गोचर कुछ ऐसा होना वाला है, जो लोगों के जीवन में कई तरह के बदलाव लाएगा. मंगल जहां वृष राशि से मिथुन राशि में प्रवेश करेगा, तो कर्क राशि में वक्री बुध मार्गी हो जाएगा. ग्रह आपके जीवन पर क्या असर डालेगा, इसके बारे में पंडित अनिल पाण्डेय 26 अगस्त से 1 सितंबर 2024 अर्थात विक्रम संवत 2081 शक संवत 1946 के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताएंगे.
गृह गोचर
इस सप्ताह प्रारंभ में चंद्रमा वृष राशि में रहेगा. 28 अगस्त को 7:59 प्रातः मिथुन राशि, 30 अगस्त को 2:03 दिन से कर्क राशि और 1 सितंबर को 10:34 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा. पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में, गुरु वृष राशि में और शुक्र कन्या राशि में रहेंगे. मंगल प्रारंभ में वृष राशि में और 26 अगस्त को ही 12:54 दिन से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध प्रारंभ में कर्क राशि में वक्री रहेगा और 29 अगस्त को 1:17 दिन से कर्क राशि में मार्गी हो जाएगा. शनि पूरे सप्ताह कुंभ राशि में वक्री रहेगा और राहु मीन राशि में वक्री रहेगा.
मेष राशि- इस सप्ताह आपका, जीवनसाथी और पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. धन आने की उम्मीद है. संतान से सहयोग मिलेगा. साथ ही कचहरी के कार्यों में रिस्क नहीं लेना चाहिए. भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है. इस सप्ताह 30,31अगस्त 1 सिंतबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन गरीबों के बीच में चावल का दान करें. शुक्रवार को मंदिर में पुजारी को सफेद वस्त्रों का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
वृष राशि- इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी. कोई नई चीज आप खरीद सकते हैं. भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है और संतान को कष्ट हो सकता है. कार्यालय में सावधानी से कार्य करना चाहिए. इस सप्ताह 26 और 27 अगस्त फलदायक हैं. सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन काले तिल का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में पूजा करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.
मिथुन राशि- इस सप्ताह स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है. ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से सावधान रहें. भाग्य से मदद की उम्मीद नहीं है. आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा. धन आने के मार्ग में बाधा है. भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है. इस सप्ताह 28,29 और 30 अगस्त अनुकूल है. 26 और 27 अगस्त को सावधान रहना चाहिए. इस सप्ताह भगवान शिव का प्रतिदिन दूध और जल से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
कर्क राशि- इस सप्ताह माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कार्यालय में स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है. दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए. धन आने की उम्मीद है. इस सप्ताह 30 अगस्त दोपहर के बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 28, 29 और 30 अगस्त के दोपहर तक कोई भी कार्य करने के पहले सावधानी बरतें. इस सप्ताह प्रतिदिन काले तिल का दान करे. 'ओम शं शनिश्चराय' मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
सिंह राशि- इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. इस सप्ताह उधार लेने का प्रयास नहीं करना चाहिए. धन आने के मार्ग में बाधा है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. इस सप्ताह 26 और 27 अगस्त किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 30 अगस्त दोपहर बाद 31 अगस्त और 1 सितंबर को कोई भी कार्य सावधानी से करें. इस सप्ताह आप प्रतिदिन गरीबों के बीच में उड़द का दान करें. शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
कन्या राशि- इस सप्ताह जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कोर्ट के कार्यों में सफलता मिल सकती है. धन आने का कम योग है. स्वास्थ्य खराब रह सकता है. शत्रुओं से परेशानी हो सकती है. इस सप्ताह 28, 29 और 30 अगस्त के दोपहर तक का समय ठीक है. बाकी दिन भी ठीक-ठाक है. 30 अगस्त दोपहर बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुद्रा प्राप्त हो सकती है. इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
तुला राशि - इस सप्ताह आपका, जीवनसाथी और माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. कार्यालय में थोड़ी तकलीफ हो सकती है. अगर प्रयास करेंगे, तो धन आने का अच्छा योग है. कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें. संतान को कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह 30 अगस्त के दोपहर बाद से 31 अगस्त और 1 सितंबर किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त हैं. 26 और 27 अगस्त को सावधान रहना चाहिए. इस सप्ताह आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें. मंगलवार को हनुमान मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है.