धार: मध्य प्रदेश के धार जिले से हनीट्रैप का मामला सामने आया है. धार निवासी महिला ने सोशल साइट पर हरदा निवासी किसान से दोस्ती कर उसके मिलने के लिए अपने घर बुलाया. जब किसान मिलने के लिए धार पहुंचा, तो महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर 12 लाख रुपए की डिमांड रखी. वहीं पुलिस 2 महिलाओं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
किसान को जाल में फंसाकर बनाया बंधक
दरअसल, हरदा के रहने वाले एक युवा किसान की 3 महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए धार निवासी महिला से दोस्ती हो गई थी. दोनों की फोन पर अक्सर बातें हुआ करती थी, इस दौरान महिला उसे अक्सर मिलने के लिए बुलाया करती थी. लेकिन युवक काम में बिजी होने के कारण उससे मिलने नहीं जा पता था. महिला के बार-बार कहने पर युवक अपने एक साथी के साथ उससे मिलने के लिए धार चला गया. जब वह दोनों महिला से मिलने धार की इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित उसके घर पहुंचे, तो महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों को बंधक बना लिया.
12 लाख रुपए की फिरौती मांगी
बंधक बनाने के बाद महिला के साथियों ने पहले तो दोनों को जमकर पीटा. इसके बाद आरोपियों में से एक ने युवक के घर फोन करके 12 लाख रुपयों की फिरौती मांगी. साथ ही उसे दुष्कर्म में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित किसान के परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की. तत्काल पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल पर दबिश देकर मौके से महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं युवक और उसके साथी को छुड़वाया.
- हनीट्रैप के शिकायतकर्ता हरभजन सिंह की मौत, प्रदेश भर में मचा था हड़कंप
- जैसा भी है मेरा पति देवता है! हनीट्रैप में फंसे शादीशुदा युवक को बीवी ने बचाया
कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कीर्ति शर्मा, शुभदीप यादव, अनिल सोनी, सोनू अनिल सोनी, आकाश छन्नू खत्री और राजूबाई पति छन्नू खत्री शामिल हैं. कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने जानकारी देते बताया, "आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.''