नई दिल्ली: देश भर में अब मौसम का मिजाज बदल रहा है. देश के कई हिस्सों में गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है. दिल्ली एनसीआर में पारा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी अधीकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. राजधानी में आज आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत तक रहेगा और 15 से 20 किमी प्रति घंटे की गिरफ्तार से हवा चलेंगी.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह 7 बजे तक दिल्ली का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि फरीदाबाद का तापमान 14 डिग्री, गुरुग्राम में 14 डिग्री, गाजियाबाद में 12 डिग्री, ग्रेटर नोएडा में 13 डिग्री और नोएडा में 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 17 और 18 मार्च को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 19 मार्च से 21 मार्च को यह तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है. 18 से 21 मार्च तक दिल्ली में हल्के बादल भी छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान के साथ-साथ न्यूनतम तापमान भी 12 से बढ़कर 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 7:00 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में शनिवार सुबह AQI लेवल 149, गुरुग्राम 142, गाजियाबाद 112, ग्रेटर नोएडा 130, नोएडा 110 अंक बना हुआ है. दिल्ली के सिर्फ मुंडका में अकेले AQI लेवल 212 अंक बना हुआ है. जबकि अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 134, शादीपुर में 176, एनएसआईटी द्वारका में 169, डीटीयू में 161, मंदिर मार्ग में 160, आरके पुरम 127, पंजाबी बाग में 120, आया नगर में 113, नॉर्थ कैंपस डीयू में 149, मथुरा मार्ग में 107, जेएलएन स्टेडियम 109, नेहरू नगर में 120, द्वारका पटपड़गंज में 127, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 119, अशोक विहार में 151, सोनिया विहार में 131, रोहिणी में 170, विवेक विहार में 132, नजफगढ़ में 141, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 159, नरेला में 152, ओखला फेस टू में 127, बवाना में 194, श्री अरविंदो मार्ग में 107, पूसा में 158, दिलशाद गार्डन में 105, चांदनी चौक में 107, बुराड़ी क्रॉसिंग 164, न्यू मोती बाग में 115, अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में 99, लोधी रोड में 86 और आईटीओ में 95 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली में दिन के साथ रात में भी चढ़ा पारा, हवा की गुणवत्ता में भी सुधार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम