ETV Bharat / state

5 जनवरी को गाजियाबाद आएंगे PM मोदी, 8 थाना क्षेत्र No Fly Zone घोषित - PM MODI ANAND VIHAR RRTS STATION

दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, PM मोदी 5 जनवरी को आनंद विहार RRTS स्टेशन का करेंगे उद्धाटन,

आनंद विहार RRTS स्टेशन का उद्धाटन 5 जनवरी को
आनंद विहार RRTS स्टेशन का उद्धाटन 5 जनवरी को (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2025, 3:25 PM IST

Updated : Jan 3, 2025, 4:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2025 को गाजियाबाद पहुंचकर नमो भारत के चौथे फेज का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने गाजियाबाद के आठ थाना क्षेत्रों को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए गाजियाबाद में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. जो पांच जनवरी की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के कमिश्नरेट गाजियाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर थाना क्षेत्र कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, सिहानी गेट, इन्दिरापुरम, कौशाम्बी, साहिबाबाद, लिंक रोड को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन, यूएवी (Unmanned aerial vehicle) समेत अन्य उड़ने वाली वस्तुओं को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजक, मीडियाकर्मी या अन्य कोई व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्रों के आस-पास ड्रोन आदि के माध्यम से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने के लिए संबंधित स्थानीय थाने को ड्रोन और ड्रोन ऑपरेटर की पूर्ण जानकारी देनी होगी, इसके साथ संबंधित पुलिस उपायुक्त से इसकी अनुमति लेनी होगी.

एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का दौरा किया
एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का दौरा किया (etv bharat)

SPG के अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा: पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर फिलहाल गाजियाबाद के साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर तैयारी जोरो पर है. गुरुवार को एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का दौरा किया. बता दें, नमो भारत के चौथे फेज का उद्घाटन कार्यक्रम 29 दिसंबर 2024 को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

अब 54 किमी के कॉरिडोर पर नमो भारत भरेगी फर्राटा: चौथे फेज के तहत नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर वाया आनंद विहार होगा. उद्घाटन के बाद आम लोग दिल्ली से मेरठ का सफर नमो भारत में तय कर सकेंगे. फिलहाल साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर की कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन हो रहा है. उद्घाटन के बाद न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच कुल 54 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नमो भारत फर्राटा भरेगी. मौजूदा समय में दिल्ली से मेरठ का सफर तय करने में तकरीबन 80 मिनट का वक्त लगता है. नमो भारत से दिल्ली से मेरठ करीब 45 मिनट में पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. साहिबाबाद-अशोक नगर रूट पर रफ्तार भरने को तैयार नमो भारत, PM मोदी 5 जनवरी को दिखा सकते हैं हरी झंडी
  2. खुशखबरी..खुशखबरी! नमो भारत ट्रेन में सफर करना होगा सस्ता, बस करना होगा ये काम
  3. दिल्लीवासियों को रेलवे की सौगात! नए साल में दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी 'नमो भारत ट्रेन'
  4. नमो भारत का अनोखा कॉम्पिटिशन, 1.5 लाख रुपये तक जीतने का मौका, इस डेट से पहले करें अप्लाई

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से मेरठ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जनवरी 2025 को गाजियाबाद पहुंचकर नमो भारत के चौथे फेज का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने गाजियाबाद के आठ थाना क्षेत्रों को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया है. प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए गाजियाबाद में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. जो पांच जनवरी की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है.

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के कमिश्नरेट गाजियाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर थाना क्षेत्र कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, सिहानी गेट, इन्दिरापुरम, कौशाम्बी, साहिबाबाद, लिंक रोड को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया गया है. इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के ड्रोन, यूएवी (Unmanned aerial vehicle) समेत अन्य उड़ने वाली वस्तुओं को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम के आयोजक, मीडियाकर्मी या अन्य कोई व्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्रों के आस-पास ड्रोन आदि के माध्यम से फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने के लिए संबंधित स्थानीय थाने को ड्रोन और ड्रोन ऑपरेटर की पूर्ण जानकारी देनी होगी, इसके साथ संबंधित पुलिस उपायुक्त से इसकी अनुमति लेनी होगी.

एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का दौरा किया
एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का दौरा किया (etv bharat)

SPG के अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा: पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर फिलहाल गाजियाबाद के साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर तैयारी जोरो पर है. गुरुवार को एसपीजी के अधिकारियों ने गाजियाबाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन का दौरा किया. बता दें, नमो भारत के चौथे फेज का उद्घाटन कार्यक्रम 29 दिसंबर 2024 को होना था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था.

अब 54 किमी के कॉरिडोर पर नमो भारत भरेगी फर्राटा: चौथे फेज के तहत नमो भारत का संचालन साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर वाया आनंद विहार होगा. उद्घाटन के बाद आम लोग दिल्ली से मेरठ का सफर नमो भारत में तय कर सकेंगे. फिलहाल साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच 42 किलोमीटर की कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन हो रहा है. उद्घाटन के बाद न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच कुल 54 किलोमीटर के कॉरिडोर पर नमो भारत फर्राटा भरेगी. मौजूदा समय में दिल्ली से मेरठ का सफर तय करने में तकरीबन 80 मिनट का वक्त लगता है. नमो भारत से दिल्ली से मेरठ करीब 45 मिनट में पहुंच सकेंगे.

ये भी पढ़ें:

  1. साहिबाबाद-अशोक नगर रूट पर रफ्तार भरने को तैयार नमो भारत, PM मोदी 5 जनवरी को दिखा सकते हैं हरी झंडी
  2. खुशखबरी..खुशखबरी! नमो भारत ट्रेन में सफर करना होगा सस्ता, बस करना होगा ये काम
  3. दिल्लीवासियों को रेलवे की सौगात! नए साल में दिल्ली से मेरठ तक दौड़ेगी 'नमो भारत ट्रेन'
  4. नमो भारत का अनोखा कॉम्पिटिशन, 1.5 लाख रुपये तक जीतने का मौका, इस डेट से पहले करें अप्लाई
Last Updated : Jan 3, 2025, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.