ETV Bharat / state

AAP का BJP पर वोट काटने का अभियान चलाने का आरोप, संजय सिंह ने शुरू किया डोर टू डोर कैंपेन - DELHI VOTER LIST CONTROVERSY

नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी तमाम लोगों के ग़लत तरीके से वोट कटवा रही है, BJP चुनावी घोटाला करके चुनाव जीतना चाहती है: संजय सिंह

AAP का BJP पर वोट काटने का अभियान चलाने का आरोप
AAP का BJP पर वोट काटने का अभियान चलाने का आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 3, 2025, 4:26 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी औप बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना था कि उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हैं.

संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जानबूझकर अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप समर्थकों के वोट कटवा रही है. उन्होंने कहा, "भाजपा ऐसे लोगों के वोट काटने का प्रयास कर रही है, जो 40-50 साल से यहां रह रहे हैं. चुनाव आयोग को इससे बड़ा सबूत क्या चाहिए? भाजपा अब चुनावी घोटाले के जरिए दिल्ली जीतने की साजिश रच रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे."

भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप: संजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों के वोट काटे गए हैं, वे खुद कह रहे हैं कि वे यहीं रह रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा का यह कदम भविष्य में और भी खतरनाक हो सकता है. भाजपा वाले यहां बुल्डोजर चलवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की हताशा को दर्शाता है.

चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग: संजय सिंह ने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा, "भाजपा के इस कृत्य से न केवल लोकतंत्र को खतरा है, बल्कि यह गरीब और मेहनतकश लोगों के अधिकारों का भी हनन है, जिनका वोट कटवाया गया है. उन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं और वे अपने क्षेत्र में स्थायी निवासी हैं.

स्थानीय वोटरों की प्रतिक्रिया: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई. पूर्वांचल के एक मतदाता ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल को दोबारा लाएंगे. भाजपा चाहे जितनी भी साजिश रच ले, हम उनका मुकाबला करेंगे." कई मतदाताओं ने अपने वोटर आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि वे लंबे समय से यहां रह रहे हैं, फिर भी उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं.

भाजपा की साजिश को उजागर किया: संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि भाजपा जानबूझकर केजरीवाल के समर्थकों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा "जो लोग वर्षों से यहां रह रहे हैं, उनका वोट काटा जा रहा है. यह केवल एक राजनीतिक साजिश है. भाजपा चुनाव जीतने के लिए हर संभव गलत तरीका अपना रही है.''

प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में कई योजनाओं के शिलान्यास के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, "देश में 37 लाख से अधिक बच्चे सरकारी स्कूल छोड़ चुके हैं. भाजपा झूठ और झगड़ों में देश को उलझा रही है. बेरोजगारी और अशिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है."

हम लड़ाई जारी रखेंगे: संजय सिंह ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार चुनाव आयोग और प्रशासन से शिकायत कर रही है. उन्होंने कहा "हम भाजपा की इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी का यह अभियान भाजपा के खिलाफ दिल्ली में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है. मतदाताओं का समर्थन और उनकी जागरूकता इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे का वोट काटने की AAP कर रही साजिश : वीरेंद्र सचदेवा
  2. DELHI: 'पूर्वांचल के लोगों का वोट कटने नहीं देंगे...', संजय सिंह का भाजपा पर हमला
  3. 'दिल्ली में फर्जी वोट स्कैम कर रहे संजय सिंह' BJP ने सबूत दिखाकर AAP सांसद पर लगाए गंभीर आरोप
  4. केजरीवाल का बड़ा आरोप- 5 हजार वोटर्स के नाम काटने के लिए BJP ने दिया आवेदन; संजय सिंह की पत्नी का भी नाम शामिल
  5. दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बंग्लादेशी घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए या नहीं...? मनोज तिवारी ने AAP से मांगा जवाब

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी औप बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करना था कि उनके नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हैं.

संजय सिंह ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी जानबूझकर अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आप समर्थकों के वोट कटवा रही है. उन्होंने कहा, "भाजपा ऐसे लोगों के वोट काटने का प्रयास कर रही है, जो 40-50 साल से यहां रह रहे हैं. चुनाव आयोग को इससे बड़ा सबूत क्या चाहिए? भाजपा अब चुनावी घोटाले के जरिए दिल्ली जीतने की साजिश रच रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे."

भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप: संजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों के वोट काटे गए हैं, वे खुद कह रहे हैं कि वे यहीं रह रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा का यह कदम भविष्य में और भी खतरनाक हो सकता है. भाजपा वाले यहां बुल्डोजर चलवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की हताशा को दर्शाता है.

चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग: संजय सिंह ने इस मामले में चुनाव आयोग से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा, "भाजपा के इस कृत्य से न केवल लोकतंत्र को खतरा है, बल्कि यह गरीब और मेहनतकश लोगों के अधिकारों का भी हनन है, जिनका वोट कटवाया गया है. उन लोगों के पास वोटर आईडी कार्ड हैं और वे अपने क्षेत्र में स्थायी निवासी हैं.

स्थानीय वोटरों की प्रतिक्रिया: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई. पूर्वांचल के एक मतदाता ने कहा, "हम अरविंद केजरीवाल को दोबारा लाएंगे. भाजपा चाहे जितनी भी साजिश रच ले, हम उनका मुकाबला करेंगे." कई मतदाताओं ने अपने वोटर आईडी कार्ड दिखाते हुए कहा कि वे लंबे समय से यहां रह रहे हैं, फिर भी उनके नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं.

भाजपा की साजिश को उजागर किया: संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि भाजपा जानबूझकर केजरीवाल के समर्थकों को निशाना बना रही है. उन्होंने कहा "जो लोग वर्षों से यहां रह रहे हैं, उनका वोट काटा जा रहा है. यह केवल एक राजनीतिक साजिश है. भाजपा चुनाव जीतने के लिए हर संभव गलत तरीका अपना रही है.''

प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में कई योजनाओं के शिलान्यास के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, "देश में 37 लाख से अधिक बच्चे सरकारी स्कूल छोड़ चुके हैं. भाजपा झूठ और झगड़ों में देश को उलझा रही है. बेरोजगारी और अशिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है."

हम लड़ाई जारी रखेंगे: संजय सिंह ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर लगातार चुनाव आयोग और प्रशासन से शिकायत कर रही है. उन्होंने कहा "हम भाजपा की इस साजिश को सफल नहीं होने देंगे. दिल्ली की जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे. आम आदमी पार्टी का यह अभियान भाजपा के खिलाफ दिल्ली में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन सकता है. मतदाताओं का समर्थन और उनकी जागरूकता इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएगी.

ये भी पढ़ें:

  1. दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति के बेटे का वोट काटने की AAP कर रही साजिश : वीरेंद्र सचदेवा
  2. DELHI: 'पूर्वांचल के लोगों का वोट कटने नहीं देंगे...', संजय सिंह का भाजपा पर हमला
  3. 'दिल्ली में फर्जी वोट स्कैम कर रहे संजय सिंह' BJP ने सबूत दिखाकर AAP सांसद पर लगाए गंभीर आरोप
  4. केजरीवाल का बड़ा आरोप- 5 हजार वोटर्स के नाम काटने के लिए BJP ने दिया आवेदन; संजय सिंह की पत्नी का भी नाम शामिल
  5. दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बंग्लादेशी घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए या नहीं...? मनोज तिवारी ने AAP से मांगा जवाब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.