नई दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को झुग्गीवासियों को फ्लैट की की चाबियां सौंपीं. पीएम ने अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट्स में बने 1,675 फ्लैट्स का उद्घाटन किया और लोगों को उनके फ्लैट्स की चाबियां सौंपी. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 'स्वाभिमान अपार्टमेंट्स,' गरीबों के स्वाभिमान को, उनकी गरिमा को बढ़ाने वाले हैं. इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों के लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं.
फ्लैट की चाबी पाने वाले अशोक कुमार ने कहा;'' हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमें अपना आशियाना प्रधानमंत्री ने दिया. हम प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें अपने घर का सपना पूरा करवाया. इन 10 सालों में हमें उम्मीद होने लगी कि अगर हमें झुग्गी झोपड़ियों से हटाया जाएगा तो मोदी जी हमें घर देंगे. मोदी जी ने पूछा कि आप कब से दिल्ली में रह रहे हैं, हमने बताया कि मेरा दिल्ली का जन्म है. मैं पिछले कई सालों से यहां रह रहा हूं. मेरी उम्र 58 साल हो चुकी है. अब जाकर मकान मिले, मोदी जी का धन्यवाद करते हैं.''
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi handed over the keys to the beneficiaries of newly constructed flats for the dwellers of Jhuggi Jhopri (JJ) clusters under the In-Situ Slum Rehabilitation Project at Swabhiman Apartments, Ashok Vihar.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
A beneficiary Sheela Bai says, " pm modi has… pic.twitter.com/RUup3rYfkv
वहीं, फ्लैट की चाबी पाने वाले रामचरण ने बताया;''वह सन 1987 से दिल्ली में रह रहे हैं. कभी नहीं सोचा था दिल्ली में अपना घर होगा. जब शीला दीक्षित की सरकार थी तब ₹100 का फॉर्म भर गया था कि हमें घर मिलेगा, उसके बाद कभी कुछ नहीं मिला. प्रधानमंत्री मोदी ने आज हमें मकान दिया, हम उनके शुक्रगुजार हैं. प्रधानमंत्री ने हमसे पूछा हम कहां के रहने वाले हैं, हमने बताया मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. उन्होंने हमारे बच्चों का भविष्य बनाया है.''
#WATCH | Delhi: A beneficiary Manzoor Shah says, " i got a home. i am very happy and content. the future of our children is also secured... the house is very good... pm modi asked me if my children are getting educated or not. i replied that my children are too young to go to… pic.twitter.com/78HbKM9D93
— ANI (@ANI) January 3, 2025
#WATCH | Delhi: A beneficiary Amina Begum says, " i am very happy. the house is also very good..." pic.twitter.com/uaWDFUyrMd
— ANI (@ANI) January 3, 2025
इसके आलावा, फ्लैट की चाबी पाने वाले मोहम्मद मंजूर ने बताया;''दिल्ली में सन 1986 से रह रहे हैं. कभी ख्याल नहीं किया था कि हमारा अपना घर दिल्ली में होगा. हम मेहनत मजदूरी करने वाले काम करते हैं. लेकिन आज हमारे घर का सपना पूरा हो गया . प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे सपने को पूरा किया. पीएम ने हमसे पूछा कि आप अपने बच्चों को पढ़ाते लिखाते हैं या नहीं? हमने कहा कि हम मेहनत मजदूरी वाले हैं बाल-बच्चों को ज्यादा नहीं पढ़ा लिखा पाए. प्रधानमंत्री बहुत अच्छे हैं. देश का विकास कर रहे हैं और हम गरीबों के बारे में उन्होंने सोचा.''
बता दें, स्वाभिमान अपार्टमेंट्स का निर्माण दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से पुनर्वास परियोजना के तहत किया गया है. इस परियोजना का मकसद दिल्ली में झुग्गीवासियों के जीवन स्तर को सुधारना और उन्हें उचित सुख-सुविधाएं प्रदान करना है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi hands over the keys to the beneficiaries of newly constructed flats for the dwellers of Jhuggi Jhopri (JJ) clusters under the In-Situ Slum Rehabilitation Project at Swabhiman Apartments, Ashok Vihar, Delhi.
— ANI (@ANI) January 3, 2025
(Source: DD) pic.twitter.com/HZkMRE0qbi
पीएम मोदी का केजरीवाल पर हमला: अशोक विहार के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पिछले 10 सालों में दिल्ली को चारों ओर से 'आपदा' ने घेर लिया है. अन्ना हजारे को आगे रखकर चंद 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आपदा' की ओर धकेल दिया. 'आप आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी है'." उन्होंने अपने संबोधित में आगे कहा, "इस साल हमारी भूमिका और सशक्त होगी. हमारा देश आर्थिक सशक्तता का प्रतीक बन चुका है." बता दें कि प्रधानमंत्री के संबोधन से यह स्पष्ट हो गया कि आगामी चुनावों में भाजपा इस मुद्दे को प्रमुख रूप से उठाएगी.
ये भी पढ़ें: