नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी मौसम में गर्माहट बनी हुई है. मौसम में फिलहाल कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री का इजाफा हो सकता है. वहीं, ठंड के लिए अभी दिल्ली वासियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धूंध व हल्के कोहरा के कारण सफदरजंग के पास सुबह सात बजे न्यूनतम दृश्यता 600 मीटर रही, लेकिन सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता बढ़कर 900 मीटर हो गई.
वहीं, राजधानी में बीते कई दिनों से AQI काफी गंभीर श्रेणी में बना हुआ था, लेकिन रविवार को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज रविवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.74 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
केंद्रीय नियंत्रण एवं प्रदूषण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 335 अंक बना हुआ है. जबकि एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 166, गुरुग्राम में 240, गाजियाबाद में 226, ग्रेटर नोएडा में 250, नोएडा में 206 अंक बना हुआ है.