ETV Bharat / state

'सफाई व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं...' मेयर महेश कुमार ने स्लॉटर हाउस का लिया जायजा - DELHI MAYOR MAHESH KUMAR IN ACTION

दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने निगम के स्लाॅटर हाउस का जायज़ा लिया, कहा सफाई व्यवस्था को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने लिया स्लाॅटर हाउस में व्यवस्था का जायज़ा
दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने लिया स्लाॅटर हाउस में व्यवस्था का जायज़ा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2024, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने गाज़ीपुर स्थित दिल्ली नगर निगम के स्लॉटर हाउस का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया. इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम, अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल, और पशु विभाग के उप निदेशक एस के यादव समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

मेयर महेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य दिल्ली को साफ रखना है और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्लॉटर हाउस की सफाई व्यवस्था को लेकर महेश कुमार संतुष्ट नज़र आए, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि स्लॉटर हाउस का संचालन पर्यावरण मापदंडों के अनुरूप हो.

अवैध कटान के रोकथाम के लिए बढ़ाई जाएगी स्लाटर हाउस की क्षमता (ETV BHARAT)

नेताओं और अधिकारियों के बीच बातचीत के दौरान, स्लॉटर हाउस चलाने वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पशुओं के अवशेषों को वैज्ञानिक विधि द्वारा उचित रूप से निस्तारित किया जाता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकारियों की कोशिश है कि सफाई और स्वास्थ्य मानकों का पालन किया जाए.

अवैध कटान पर कड़ी नज़र: महेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध पशु कटान की शिकायतें मिल रही हैं और इसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाज़ीपुर स्लॉटर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए आवश्यक कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य अवैध कटान को प्रभावी रूप से नियंत्रित करना है। उन्होंने मुर्गा मंडी के पास फैली गंदगी को साफ करने के लिए भी निर्देश दिए.

साफ-सफाई की अनिवार्यता: मेयर महेश कुमार ने स्पष्ट किया कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सिलेक्ट हाउस के संचालक को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध रखा जाए. साथ ही, निगम अधिकारियों को स्लॉटर हाउस के आसपास की सफाई को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, अवैध रैली पटरी पर कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे शहर की सफाई और व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें :

मेयर बनते एक्शन में दिखें महेश कुमार,वसंत विहार इलाके का किया निरीक्षण

मेयर महेश कुमार ने कचरा साफ करने को लेकर क्षेत्रीय उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

भाजपा ने मेयर चुनाव में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की गई, दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर ने लगाया आरोप

दिल्ली में AAP ने भाजपा को हराकर जीता मेयर चुनाव, जानें कौन हैं नए महापौर महेश कुमार खीची

दिल्ली नगर निगम में AAP ने मारी बाजी, महेश कुमार खीची बने नए मेयर

नई दिल्ली: दिल्ली के मेयर महेश कुमार ने गाज़ीपुर स्थित दिल्ली नगर निगम के स्लॉटर हाउस का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने वहां की सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया. इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद धीरेंद्र बंटी गौतम, अतिरिक्त आयुक्त पंकज नरेश अग्रवाल, और पशु विभाग के उप निदेशक एस के यादव समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

मेयर महेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आम आदमी पार्टी का मुख्य उद्देश्य दिल्ली को साफ रखना है और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. स्लॉटर हाउस की सफाई व्यवस्था को लेकर महेश कुमार संतुष्ट नज़र आए, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए कि स्लॉटर हाउस का संचालन पर्यावरण मापदंडों के अनुरूप हो.

अवैध कटान के रोकथाम के लिए बढ़ाई जाएगी स्लाटर हाउस की क्षमता (ETV BHARAT)

नेताओं और अधिकारियों के बीच बातचीत के दौरान, स्लॉटर हाउस चलाने वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने आश्वासन दिया कि पशुओं के अवशेषों को वैज्ञानिक विधि द्वारा उचित रूप से निस्तारित किया जाता है. इससे यह स्पष्ट होता है कि अधिकारियों की कोशिश है कि सफाई और स्वास्थ्य मानकों का पालन किया जाए.

अवैध कटान पर कड़ी नज़र: महेश कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अवैध पशु कटान की शिकायतें मिल रही हैं और इसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गाज़ीपुर स्लॉटर हाउस की क्षमता बढ़ाई जाएगी, जिसके लिए आवश्यक कार्य चल रहा है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य अवैध कटान को प्रभावी रूप से नियंत्रित करना है। उन्होंने मुर्गा मंडी के पास फैली गंदगी को साफ करने के लिए भी निर्देश दिए.

साफ-सफाई की अनिवार्यता: मेयर महेश कुमार ने स्पष्ट किया कि सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सिलेक्ट हाउस के संचालक को निर्देश दिया कि सफाई व्यवस्था का विशेष प्रबंध रखा जाए. साथ ही, निगम अधिकारियों को स्लॉटर हाउस के आसपास की सफाई को बनाए रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, अवैध रैली पटरी पर कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, जिससे शहर की सफाई और व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें :

मेयर बनते एक्शन में दिखें महेश कुमार,वसंत विहार इलाके का किया निरीक्षण

मेयर महेश कुमार ने कचरा साफ करने को लेकर क्षेत्रीय उपायुक्तों के साथ की समीक्षा बैठक

भाजपा ने मेयर चुनाव में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की गई, दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर ने लगाया आरोप

दिल्ली में AAP ने भाजपा को हराकर जीता मेयर चुनाव, जानें कौन हैं नए महापौर महेश कुमार खीची

दिल्ली नगर निगम में AAP ने मारी बाजी, महेश कुमार खीची बने नए मेयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.