ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने पर्थ में शतक ठोक रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पर्थ में दूसरी पारी में शतक जड़ दिया है.

Virat Kohli
विराट कोहली (AP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 3 hours ago

Updated : 2 hours ago

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है.

विराट कोहली ने शतक ठोक रचा इतिहास
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया में 10 शतक लगा चुके हैं. इस मैच में विराट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद 100 रन पूरे किए. इससे पहले विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए थे. भारत ने विराट कोहली के 100 रन पूरे होते ही अपनी पारी घोषित कर दी.

विराट ने 492 दिनों बाद लगाया शतक
विराट कोहली ने अपने अंतिम टेस्ट शतक के 492 दिनों बाद अब पर्थ में शतक लगाया है. उन्होंने अपना अंतिम शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 को लगाया था. उन्होंने 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 रनों की पारी खेली थी. किंग कोहली का ये शतक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 81वां शतक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाए हैं. जबकि उनके नाम वनडे क्रिकेट में 50 और टी20 क्रिकेट में कुल 1 शतक शामिल हैं.

विराट कोहली ने पर्थ में ये कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे मेहमान बल्लेबाज बने कोहली

  • 9 - जैक हॉब्स
  • 7 - वैली हैमंड
  • 7 - विराट कोहली
  • 6 - हर्बर्ट सटक्लिफ़
  • 6 - सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बने विराट

  • 7 - सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज़ में
  • 7 - विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया में
  • 6 - राहुल द्रविड़, इंग्लैंड में
  • 6 - सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया में

भारत के लिए किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक वाले चौथे बल्लेबाज बने विराट

  • 13 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
  • 11 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 9 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
  • 9 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 8 - सुनील गावस्कर बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का अब तक का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रनों पर आउट हो गई. भारत को कुल 46 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) की मदद से दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 का लक्ष्य दिया है.

ये खबर भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, ऑस्ट्रेलिया में 47 सालों का सूखा किया खत्म

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है.

विराट कोहली ने शतक ठोक रचा इतिहास
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया में 10 शतक लगा चुके हैं. इस मैच में विराट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद 100 रन पूरे किए. इससे पहले विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए थे. भारत ने विराट कोहली के 100 रन पूरे होते ही अपनी पारी घोषित कर दी.

विराट ने 492 दिनों बाद लगाया शतक
विराट कोहली ने अपने अंतिम टेस्ट शतक के 492 दिनों बाद अब पर्थ में शतक लगाया है. उन्होंने अपना अंतिम शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 को लगाया था. उन्होंने 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 रनों की पारी खेली थी. किंग कोहली का ये शतक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 81वां शतक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाए हैं. जबकि उनके नाम वनडे क्रिकेट में 50 और टी20 क्रिकेट में कुल 1 शतक शामिल हैं.

विराट कोहली ने पर्थ में ये कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे मेहमान बल्लेबाज बने कोहली

  • 9 - जैक हॉब्स
  • 7 - वैली हैमंड
  • 7 - विराट कोहली
  • 6 - हर्बर्ट सटक्लिफ़
  • 6 - सचिन तेंदुलकर

भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बने विराट

  • 7 - सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज़ में
  • 7 - विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया में
  • 6 - राहुल द्रविड़, इंग्लैंड में
  • 6 - सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया में

भारत के लिए किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक वाले चौथे बल्लेबाज बने विराट

  • 13 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
  • 11 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 9 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
  • 9 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 8 - सुनील गावस्कर बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का अब तक का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रनों पर आउट हो गई. भारत को कुल 46 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) की मदद से दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 का लक्ष्य दिया है.

ये खबर भी पढ़ें : यशस्वी जायसवाल ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, ऑस्ट्रेलिया में 47 सालों का सूखा किया खत्म
Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.