पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है.
विराट कोहली ने शतक ठोक रचा इतिहास
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सभी फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ऑस्ट्रेलिया में 10 शतक लगा चुके हैं. इस मैच में विराट ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 143 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद 100 रन पूरे किए. इससे पहले विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 3 चौके और 1 छ्क्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए थे. भारत ने विराट कोहली के 100 रन पूरे होते ही अपनी पारी घोषित कर दी.
Hello Australia 🇦🇺
— BCCI (@BCCI) November 24, 2024
KING KOHLI has brought up his 7th Test century on Aussie soil and second at the Perth Stadium. A classic knock from the champion batter 🫡🫡
Live - https://t.co/gTqS3UPruo… #AUSvIND | @imVkohli pic.twitter.com/QHMm7vrhcw
विराट ने 492 दिनों बाद लगाया शतक
विराट कोहली ने अपने अंतिम टेस्ट शतक के 492 दिनों बाद अब पर्थ में शतक लगाया है. उन्होंने अपना अंतिम शतक पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2023 को लगाया था. उन्होंने 20 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 212 रनों की पारी खेली थी. किंग कोहली का ये शतक उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 81वां शतक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक लगाए हैं. जबकि उनके नाम वनडे क्रिकेट में 50 और टी20 क्रिकेट में कुल 1 शतक शामिल हैं.
Nearly 500 days after his last Test century, Virat Kohli reaches the landmark once again 💯https://t.co/FIh0brqKuj #AUSvIND pic.twitter.com/TB3i7cZM83
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 24, 2024
विराट कोहली ने पर्थ में ये कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे मेहमान बल्लेबाज बने कोहली
- 9 - जैक हॉब्स
- 7 - वैली हैमंड
- 7 - विराट कोहली
- 6 - हर्बर्ट सटक्लिफ़
- 6 - सचिन तेंदुलकर
भारत के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बने विराट
- 7 - सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज़ में
- 7 - विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया में
- 6 - राहुल द्रविड़, इंग्लैंड में
- 6 - सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया में
भारत के लिए किसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक वाले चौथे बल्लेबाज बने विराट
- 13 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज
- 11 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 9 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका
- 9 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
- 8 - सुनील गावस्कर बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट का अब तक का हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीता और पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रनों पर आउट हो गई. भारत को कुल 46 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (161) और विराट कोहली (100) की मदद से दूसरी पारी 6 विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर दी. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 का लक्ष्य दिया है.
India declare after Virat Kohli's 30th Test ton, setting Australia a huge target 💥 #WTC25 |📝 #AUSvIND: https://t.co/7hVyWkz6en pic.twitter.com/sM79WXxCTA
— ICC (@ICC) November 24, 2024