नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर तेज रफ्तार के कारण एक भयानक सड़क हादसा हुआ. रविवार सुबह दनकौर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक ट्रक ने दो कारों, जिनमें इनोवा और टोयोटा कैमरी शामिल थीं, को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस भीषण टक्कर में कुल आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
विस्तृत जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग वृंदावन की यात्रा से वापस लौट रहे थे. हादसे के समय ये लोग एक साथ दो गाड़ियों में यात्रा कर रहे थे. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली निवासियों में से दीपक (35), मथुरा निवासी हंसा पटेल (56), कश्मीरा पटेल (53), जनुका खड़का (40), नई दिल्ली निवासी विशाखा त्रिपाठी (75), श्यामा त्रिपाठी (69), कृष्णा त्रिपाठी (67) और प्रतापगढ़ निवासी संजय मलिक (57) शामिल हैं.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए.
इस घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को यमुना एक्सप्रेसवे से हटाकर यातायात को सुचारू कर दिया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच शुरू की गई है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत
बता दें कि, दिल्ली के रिंग रोड पर 20 नवंबर को एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें स्कूटी सवार 47 वर्षीय महिला हर देवी की मौत हो गई. घटना शाम करीब 4:00 बजे नौरोजी नगर बस स्टैंड के पास हुई थी. महिला अपने पति श्याम चरण के साथ स्कूटी पर सवार होकर नांगलोई जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. महिला के सड़क पर गिरते ही एक दूसरी ट्रक ने टक्कर इतनी जोरदार मारी कि महिला ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- हिट एंड रन केसः रूपनगर में स्कूटी को टक्कर मारकर भाग निकला कार सवार, 8 साल के बच्चे की मौत