कोरिया:भारत मौसम विज्ञान और ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के तहत कोरिया कृषि विज्ञान केंद्र सलका में खुले स्वचालित मौसम वेधशाला (ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन) को बंद कर दिया गया है. ढाई साल पहले इसे शुरू किया गया था. जिले में मौसम केंद्र बंद होने से स्थानीय स्तर पर मौसम को लेकर कोई अलर्ट या जानकारी नहीं मिल सकेगी. अब जिले के किसानों को रायपुर से मिलने वाली मौसम की जानकारी पर निर्भर रहना पड़ेगा.
जिले का पहला स्वचलित मौसम केंद्र: साल 2017-18 में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर और भारत मौसम विज्ञान पुणे के तत्वावधान में कोरिया में कृषि मौसम केंद्र की स्थापना की गई. जिसे साल 2021 मई में शुरू किया गया. इस केंद्र में वर्षामापी, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमापी, हवा की दिशा एवं गति मापक यंत्र, वाष्पीकरण, सूर्य प्रकाश अवधि, आर्द्रता मापी एवं भूमि तापमापी मौसम उपकरण लगाए गए. इन उपकरणों के जरिए हर रोज सुबह 7 बजे और दोपहर 2 बजे आंकड़े जारी किए जाते थे.
सेंसर आधारित मौसम के प्रत्येक तत्वों की घटित होने की जानकारी हर 30 मिनट पर मिलती थी. इसके अलावा खास बात ये है कि सौर ऊर्चा से इन उपकरणों को चलाया जाता था. ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन सेटेलाइट से जुड़े होने से मौसम केंद्र मुख्यालय पुणे को डाटा निरंतर भेजा करता था.