राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में मौसम अपडेट, पश्चिम के बाद अब पूरब में बरसेंगे मेघ - Weather Forecast - WEATHER FORECAST

Rajasthan Weather Update, पिछले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है. बीकानेर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश सुल्तानपुर, कोटा में 60 mm और पश्चिमी राजस्थान के कोलायत, बीकानेर में 132 mm बारिश दर्ज की गई है.

Rajasthan Weather Update
पश्चिम के बाद अब पूरब में बरसेंगे मेघ (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 5:48 PM IST

जयपुर: आज एक परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के क्षेत्र के ऊपर और एक नया सिस्टम पूर्वी भारत के ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन सक्रिय होने के साथ ही गंगानगर, पिलानी से होकर गुजर रही है. 7 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग के साथ ही शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.

झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा और जयपुर जिलों में कहीं-कहीं भारी और एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की बुधवार को संभावना है. जोधपुर संभाग में आज से ही भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी. वहीं, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है.

पढे़ं :पूर्व से पश्चिम तक बारिश का दौर जारी, तीन जिलों में रेड अलर्ट, रेगिस्तानी इलाकों में भी जमकर बरसे मेघ - RAJASTHAN WEATHER

अब पूर्वी राजस्थान में बरसेंगे मेघ : पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर चलेगा. यह बारिश आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 9 से 13 अगस्त पुनः मानसून सक्रिय होने के आसार हैं. इस बीच कई जगहों पर मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है. पूर्वी राजस्थान में बारिश का दौर आगामी 5-7 दिन जारी रहने की प्रबल संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details