दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के इन इलाकों में कल सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नहीं आएगा पानी, कर लें स्टोर - WATER SUPPLY DISRUPTED - WATER SUPPLY DISRUPTED

Water supply disrupted on 18 July: दिल्ली जल बोर्ड ने एक बयान जारी कर दिल्लीवासियों को 18 जुलाई को पानी की आपूर्ति बाधित रहने की सूचना दी है. कहा गया है कि स्लुइस वॉल्व बंद होने के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. इसलिए लोग पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें.

दिल्ली के कई इलाकों में 18 जुलाई को पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
दिल्ली के कई इलाकों में 18 जुलाई को पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित (ETV BHARAT)

By PTI

Published : Jul 16, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों के लिए एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि 18 जुलाई को जल आपूर्ति बाधित रहेगी. रेडिसन ब्लू होटल के पास स्लुइस वॉल्व बंद होने के कारण गुरुवार को दिल्ली के कई हिस्सों में 12 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी. सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक व्यवधान के कारण कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति बाधित रहेगी.

जिन क्षेत्रों में वॉटर सप्लाई प्रभावित रहेगी, उनमें जीएच -1 मिलनसर अपार्टमेंट, जीएच -1 अर्चना अपार्टमेंट, शुभम एन्क्लेव, डबल ट्विन वॉटर टैंक के पास आरबीआई कॉलोनी, जी ब्लॉक पुष्कर एन्क्लेव, स्टेट बैंक नगर आउटर रिंग रोड, मीरा बाग बी ब्लॉक, जीएच -4 डीडीए फ्लैट्स, मीरा बाग जेजेसी पश्चिम विहार, जीएच -5 और 7 से जीएच -14, सुंदर विहार, अंबिका विहार, भेरा एन्क्लेव, पीरागढ़ी, ज्वालापुरी, मियांवाली नगर शामिल है.

ये भी पढ़ें :वॉटर लॉग‍िंग से मिलेगी राहत, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से लैस होंगे द‍िल्ली के 1362 सरकारी भवन

दिल्ली जल बोर्ड ने इन क्षेत्रों में रहने वालों से आग्रह किया है कि पानी की सप्लाई 12 घंटे तक नहीं हो सकेगी जिसको ध्यान में रखते हुए लोग पर्याप्त मात्रा में पानी को जमा कर लें. ताकि लोगों को पानी की समस्या का सामना ना करना पड़े और उनकी दिनचर्या पानी के कारण प्रभावित ना हो. बोर्ड ने अपने जारी कहा है कि इसके अतिरिक्त तत्काल आवश्यकता वाले लोगों की सहायता के लिए अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें :मुनक नहर का मरम्मत कार्य पूरा, शनिवार सुबह से समान्य हो जाएगी जलापूर्ति: आतिशी

Last Updated : Jul 17, 2024, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details