प्रयागराज : भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप इलाहाबाद यमुनापार इकाई की ओर से सोमवार से प्रयागराज के यमुनापार में यमुना नदी मदारीपुर (कंजासा गांव) में अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की गई. आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा.
बता दें, किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन प्रयागराज के अलग-अलग क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है. प्रशासन और प्रदेश सरकार के आश्वासन के बाद भी मांगें पूरी न होने पर भारतीय किसान यूनियन के हजारों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यमुना नदी की धारा में बैठकर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया. किसान यूनियन ने 26 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह का ऐलान किया है.
भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि पूर्व में प्रशासन द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए. जिसको लेकर आज हम किसानों के हक के लिए कार्यकर्ताओं के साथ अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह पर बैठे हैं. जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक कार्यकर्ता जल सत्याग्रह पर बैठे रहेंगे. वहीं सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं जल सत्याग्रह में किसानों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है.