झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की हुई शुरुआत, सज-धजकर तैयार हुए रांची के जलाशय - CHHATH PUJA 2024

महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. रांची के घाटों पर सजावट और सफाई का काम पूरा किया जा रहा है.

हर साल मुख्यमंत्री भी यहां आकर करते हैं स्नान
रांची में छठ पूजा की तैयारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 8:07 PM IST

रांचीः नहाय खाय के साथ-साथ मंगलवार से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. चार दिवसीय इस महापर्व के पहले दिन छठव्रतियों के द्वारा कद्दू भात खाया जाता है. इधर छठ घाटों की साफ सफाई पूरी हो चुकी है.

इस बार झारखंड की राजधानी रांची के कांके डैम में स्थित छठ घाट का नजारा बदला हुआ है. नगर निगम और स्थानीय छठ पूजा समिति के द्वारा समय से पहले घाट को तैयार कर लिया गया है. डैम का पानी भी अन्य वर्षों की तूलना में अधिक साफ है जिसके कारण छठव्रतियों को कोई खास परेशानी नहीं होगी.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः महापर्व छठ की शुरुआत, साफ-सफाई का काम पूरा (ETV Bharat)

छठ को लेकर तैयार, राजधानी के कांके डैम का जायजा लेने जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो वास्तव में साफ सफाई अन्य वर्षों की तुलना में इस बार बेहतर दिखाई दी. भारतीय युवा विकास कल्ब के बैनर तले यहां विद्युत साज सज्जा से लेकर घाटों की साफ सफाई विशेष रुप से की गई है.

छठ पूजा समिति से जुड़े राजेश कुमार कहते हैं कि इस बार दुर्गा पूजा के बाद से ही यहां घाट की साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया था. साथ ही डैम में पानी भी इस बार अधिक है इस कारण से विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस स्थल तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसलिए रास्ते की साफ-सफाई के साथ-साथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है.

मुख्यमंत्री से लेकर आम और खास एक साथ करते हैं आराधना

छठ के मौके पर कांके डैम पर आम और खास सब एक साथ भगवान भास्कर की आराधना करते हुए नजर आते हैं. इस घाट पर हर साल मुख्यमंत्री आते रहे हैं और श्रद्धालुओं के साथ भगवान भास्कर को अर्घ्य देते हैं यही वजह है कि इस छठ घाट पर विशेष रुप से प्रशासनिक तैयारियां की जाती हैं.

छठ एक ऐसा अवसर होता है जो सामूहिक रूप से मनाया जाता है और इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी होती है जाहिर तौर पर इस पर्व को मनाने के लिए श्रद्धालुओं के द्वारा तैयारी कई महीनो पहले से शुरू हो जाती है. अब वह वक्त आ गया है और बुधवार 6 नवंबर को खरना के बाद 7 और 8 को भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय महापौर का समापन होगा.

यह भी पढ़ें:

महापर्व छठ को लेकर गुलजार फल बाजार, हर तरह के फल उपलब्ध, जानें क्या हैं दाम

जानिए कब है छठ पूजा, कितने बजे तक षष्ठी तिथि, संध्याकालीन अर्घ्य 7 या 8 नवंबर को, क्या कहता है पंचांग

छठ पूजा की तैयारी में जुटा नगर निगम, नगर आयुक्त ने कहा- देवघर के 40 घाटों की सफाई पहली प्राथमिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details