ETV Bharat / state

नवोदय स्कूल के एंट्रेंस एग्जाम में पकड़ाए फर्जी परीक्षार्थी, 4 छात्र और एक टीचर के खिलाफ मामला दर्ज - FAKE STUDENTS

धनबाद में नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये हैं. इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

Two fake students caught during Navodaya school entrance exam in Dhanbad
प्रवेश परीक्षा के दौरान दस्तावेजों की जांच करते पदाधिकारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 10:13 PM IST

धनबादः प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय टुंडी में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान दो फर्जी छात्र परीक्षा देते पकड़े गये हैं. दोनों फर्जी परीक्षार्थी बिहार राज्य के बक्सर जिला अंतर्गत इतारी के रहने वाले हैं. फिलहाल नवोदय विद्यालय बेनागड़िया मे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

एक छात्र समीर कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था वहीं दूसरा नीतीश कुमार की जगह पर परीक्षा दे रहा था. इस परीक्षा में शामिल बच्चों की उम्र से इनकी उम्र ज्यादा होने पर मजिस्ट्रेट को शंका हुई. शक के आधार पर दोनों के दस्तावेज की जांच पड़ताल की गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. दोनों छात्रों ने स्वीकार भी किया कि दोनों दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे.

जानकारी देतीं पर्यवेक्षक (ETV Bharat)

दोनों ने बताया कि उनके गांव के ही उदय सर नाम के शिक्षक से पढ़ाई करते हैं. जिसके बाद दोनों का एडमिशन नवोदय छात्रावास बेनागाड़िया में हुआ था. उन्होंने ने ही स्कूल से छुट्टी दिलवाकर, एडमिट कार्ड में बदलाव कर परीक्षा दिलाने लाया था. पकड़े जाने के बाद दोनों मासूम बच्चे काफी भयभीत हैं, दोनो का रो-रोकर बुरा हाल है. मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक दीपा सिन्हा ने बताया कि इस मामले में टुंडी पुलिस को लिखित शिकायत दी जा रही है.

इस मामले को लेकर टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर ने बताया कि पर्यवेक्षक दीपा सिन्हा के द्वारा मामले की लिखित शिकायत की गई है. जो दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं और जिनके बदले में यह परीक्षा में बैठे थे, कुल चार के नाम शिकायत में हैं. इसके साथ ही एक शिक्षक का भी नाम है, जो इन्हें परीक्षा में बैठाया था. कुल पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. मिली शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पिछले वर्ष भी फर्जी विद्यार्थियों को मोटी रकम के बल पर परीक्षा मैनेज कर नवोदय विद्यालय में टुंडी के कुछ स्कूल का नाम सामने आया था. कुछ दिन तक काफी शोर गुल हुआ पर बात आई गई हो गयी. इस बार भी समीर कुमार और नितीश कुमार के नाम पर फर्जी विधार्थी परीक्षा देते पकड़ा गये हैं.

इसे भी पढे़ं- मार्कशीट में नंबर बढ़ाकर नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने पहुंची लड़कियां, मौके पर पकड़ी गई, कार्रवाई शुरू

इसे भी पढे़ं- टेलीकॉम कंपनियों का फर्जी अधिकारी बनकर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी

इसे भी पढे़ं- सावधान! रांची में घूम रहे हैं फर्जी साधु और पुलिसवाले, लाखों की हो रही है ठगी

धनबादः प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय टुंडी में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान दो फर्जी छात्र परीक्षा देते पकड़े गये हैं. दोनों फर्जी परीक्षार्थी बिहार राज्य के बक्सर जिला अंतर्गत इतारी के रहने वाले हैं. फिलहाल नवोदय विद्यालय बेनागड़िया मे रहकर पढ़ाई कर रहे हैं.

एक छात्र समीर कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था वहीं दूसरा नीतीश कुमार की जगह पर परीक्षा दे रहा था. इस परीक्षा में शामिल बच्चों की उम्र से इनकी उम्र ज्यादा होने पर मजिस्ट्रेट को शंका हुई. शक के आधार पर दोनों के दस्तावेज की जांच पड़ताल की गई. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. दोनों छात्रों ने स्वीकार भी किया कि दोनों दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे.

जानकारी देतीं पर्यवेक्षक (ETV Bharat)

दोनों ने बताया कि उनके गांव के ही उदय सर नाम के शिक्षक से पढ़ाई करते हैं. जिसके बाद दोनों का एडमिशन नवोदय छात्रावास बेनागाड़िया में हुआ था. उन्होंने ने ही स्कूल से छुट्टी दिलवाकर, एडमिट कार्ड में बदलाव कर परीक्षा दिलाने लाया था. पकड़े जाने के बाद दोनों मासूम बच्चे काफी भयभीत हैं, दोनो का रो-रोकर बुरा हाल है. मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक दीपा सिन्हा ने बताया कि इस मामले में टुंडी पुलिस को लिखित शिकायत दी जा रही है.

इस मामले को लेकर टुंडी थाना प्रभारी उमा शंकर ने बताया कि पर्यवेक्षक दीपा सिन्हा के द्वारा मामले की लिखित शिकायत की गई है. जो दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए हैं और जिनके बदले में यह परीक्षा में बैठे थे, कुल चार के नाम शिकायत में हैं. इसके साथ ही एक शिक्षक का भी नाम है, जो इन्हें परीक्षा में बैठाया था. कुल पांच लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. मिली शिकायत के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि पिछले वर्ष भी फर्जी विद्यार्थियों को मोटी रकम के बल पर परीक्षा मैनेज कर नवोदय विद्यालय में टुंडी के कुछ स्कूल का नाम सामने आया था. कुछ दिन तक काफी शोर गुल हुआ पर बात आई गई हो गयी. इस बार भी समीर कुमार और नितीश कुमार के नाम पर फर्जी विधार्थी परीक्षा देते पकड़ा गये हैं.

इसे भी पढे़ं- मार्कशीट में नंबर बढ़ाकर नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने पहुंची लड़कियां, मौके पर पकड़ी गई, कार्रवाई शुरू

इसे भी पढे़ं- टेलीकॉम कंपनियों का फर्जी अधिकारी बनकर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी

इसे भी पढे़ं- सावधान! रांची में घूम रहे हैं फर्जी साधु और पुलिसवाले, लाखों की हो रही है ठगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.