ETV Bharat / state

झामुमो स्थापना दिवस पर दुमका में होगा महाजुटान, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता - JMM FOUNDATION DAY IN DUMKA

पाकुड़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 2 फरवरी को झामुमो स्थापना दिवस और सदस्यता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई.

JMM Foundation Day in Dumka
2 फरवरी को दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस मनाने के लिये मीटिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 9:36 PM IST

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह गोकुलपुर आम बगीचा में हुआ. समारोह में मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मु, महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मराण्डी एवं सांसद विजय हांसदा मुख्य रूप से मौजूद रहे.

2 फरवरी को दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस मनाने के लिये मीटिंग (Etv Bharat)

इस मौके पर आगामी 2 फरवरी को दुमका में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई. मौजूद कार्यकर्ताओं को वर्तमान सांगठनिक ढांचे के अलावा, संगठन मजबूती को लेकर दिशा निर्देश सांसद तथा विधायक द्वारा दिये गये.

वहीं, केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मु ने संगठन से वैसे लोगो को जोड़ने की अपील की जो पार्टी की नीतियों को मानते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में विशेष रूप से काम कर सकें. आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत से प्रखंड तक संगठन को मजबूती देने का निर्णय लिया गया. बैठक में आगामी 19 जनवरी को दुमका में आयोजित प्रमंडलीय बैठक के बाद दुमका में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटने का निर्णय लिया गया.

झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि दो फरवरी को उपराजधानी दुमका ने महाजुटान होना है और इस बार इतने कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचेंगे कि राज्य के लोग देखेंगे कि इसके लिए हमने कितनी तैयारी की है. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र कमिटी से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सभी कमिटी का गठन होना है साथ ही सदस्यता अभियान भी चलना है. इसके लिए पंचायत से लेकर जिला कमिटी तक को एक्टिव किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

झामुमो स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू, मंत्री और विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

दुमका में झामुमो का 44वां स्थापना दिवस, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

पाकुड़: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह गोकुलपुर आम बगीचा में हुआ. समारोह में मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मु, महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मराण्डी एवं सांसद विजय हांसदा मुख्य रूप से मौजूद रहे.

2 फरवरी को दुमका में झामुमो का स्थापना दिवस मनाने के लिये मीटिंग (Etv Bharat)

इस मौके पर आगामी 2 फरवरी को दुमका में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम एवं सदस्यता अभियान को सफल बनाने पर चर्चा हुई. मौजूद कार्यकर्ताओं को वर्तमान सांगठनिक ढांचे के अलावा, संगठन मजबूती को लेकर दिशा निर्देश सांसद तथा विधायक द्वारा दिये गये.

वहीं, केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मु ने संगठन से वैसे लोगो को जोड़ने की अपील की जो पार्टी की नीतियों को मानते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने में विशेष रूप से काम कर सकें. आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंचायत से प्रखंड तक संगठन को मजबूती देने का निर्णय लिया गया. बैठक में आगामी 19 जनवरी को दुमका में आयोजित प्रमंडलीय बैठक के बाद दुमका में होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटने का निर्णय लिया गया.

झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सह लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि दो फरवरी को उपराजधानी दुमका ने महाजुटान होना है और इस बार इतने कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचेंगे कि राज्य के लोग देखेंगे कि इसके लिए हमने कितनी तैयारी की है. सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र कमिटी से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि सभी कमिटी का गठन होना है साथ ही सदस्यता अभियान भी चलना है. इसके लिए पंचायत से लेकर जिला कमिटी तक को एक्टिव किया गया है.

ये भी पढ़ेंः

झामुमो स्थापना दिवस को लेकर तैयारियां शुरू, मंत्री और विधायक ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश

दुमका में झामुमो का 44वां स्थापना दिवस, पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन करेंगे शिरकत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.