सिमडेगा: नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड की पतिअंबा पंचायत की मुखिया विमला देवी को आमंत्रित किया गया है. अपने पंचायत में पेयजल आपूर्ति के सफल और व्यवस्थित संचालन के साथ-साथ रखरखाव के लिए मुखिया को विशेष अतिथि के रूप में नई दिल्ली में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जाने के लिए चयनित किया गया है.
सिमडेगा जिला अंतर्गत जलडेगा प्रखंड के कारीमाटी ग्राम की निवासी पतिअंबा पंचायत की मुखिया विमला देवी के द्वारा पतिअंबा पंचायत में पेयजलापूर्ति स्कीम का सफल संचालन किया जा रहा है. इस पंचायत में कुल 04 गांव और 22 टोला है, जिसकी कुल जनसंख्या 3412 है. जिसमें अनुसूचित जाति के कुल 337, अनुसूचित जन जाति के कुल 2364 और सामान्य वर्ग के 711 लोग निवास करते है. पंचायत में कुल 824 घरों की संख्या है, पंचायत के सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है. यह पंचायत हर घर जल सत्यापित है.
इस पंचायत के सभी योजनाओं को ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित किया गया है. चूकिं मुखिया ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष होते हैं. इसलिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए इस पंचायत की मुखिया विमला देवी पेयजलापूर्ति योजनाओं का अच्छे से संचालन कराती हैं. पतिअंबा पंचायत में कुल 04 स्कूल और 04 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं, जिसमें पेयजलापूर्ति की व्यवस्था है.
पेयजल आपूर्ति योजना के सफल संचालन के लिए मुखिया के द्वारा पंप ऑपरेटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रिीशियन चयन कर रखा गया है. मुखिया के द्वारा लगातार सभी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक की जाती है. पेयजलापूर्ति योजनाओं के निर्माण के समय में मुखिया ने ग्राम सभा कर एवं ग्रामीणों को अपने स्तर से शुद्ध पेयजल की महत्व एवं लाभ के बारे में घूम-घूमकर जानकारी दी और जागरूक किया. जिससे प्रभावित होकर लोगों ने हर घर जल ग्राम बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग किया.
इन योजनाओं के संचालन एवं रख-रखाव के लिए मुखिया के द्वारा बैठक कर ग्रामीणों को मासिक शुल्क जमा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वर्तमान में यदि स्कीम में कोई सामान्य समस्या होती है तो मुखिया के अगुवाई में राशि जमा कर मरम्मत कार्य भी कराई जाती है. मुखिया विमला देवी 22 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सहायक अभियंता (पेयजल और स्वच्छता प्रमंडल) के साथ दिल्ली रवाना होंगी.
इसे भी पढ़ें- देवघर की मुखिया बिंदु मंडल का पंचायत से पार्लियामेंट तक का कैसा रहा सफर! जानें इस खास बातचीत में
इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी! मंईयां सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा की झांकियां बढ़ाएंगी शोभा