बगहा: नेपाल में मूसलाधार बारिशके बाद वाल्मीकीनगर गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा गंडक नदी में 3 लाख 35 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसके बाद गंडक नदी में उफान आ गई है. तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभियंताओं को निगरानी का निर्देश दिया है. वहीं, निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है.
बाढ़ की दस्तक से प्रशासन अलर्ट:मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल में हो रही जोरदार बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके कारण शुक्रवार शाम गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा 3 लाख 35 हजार 600 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया, जिससे निचले इलाकों में फिर से बाढ़ के दस्तक देने की आशंका प्रबल हो गई है. प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर दियारावर्ती इलाकों से बाहर निकल आने की सूचना जारी की है.
कई इलाकों में आ गई बाढ़:बता दें कि नेपाल की छोटी नदियों का पानी बिहार में अमूमन हर साल कहर बरपाता है. अभी पिछले हफ्ते गंडक बराज नियंत्रण कक्ष द्वारा इस मॉनसून सत्र का सर्वाधिक 4 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे बगहा, बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज के कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी. अभी लोग पानी कम होने का इंतजार ही कर रहे थे कि नेपाल में दोबारा हुई जोरदार बारिश के कारण फिर से बाढ़ग्रस्त इलाके के लोगों की चिंता बढ़ा दी है.