कोरबा:शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक कोसाबाड़ी चौक में सड़क किनारे पानी भर गया. जिन दुकानों के सामने पानी भरा उसमें भाजपा नेता की दुकान भी शामिल है. लगातार सूचना देने के बाद भी जब निगम अमला जल निकासी के लिए ठोस प्रबंध नहीं कर सका, तब नाराज बीजेपी नेता ने दुकानदारों के साथ प्रदर्शन शुरु कर दिया. बीजेपी नेता ने परेशान दुकानदारों के साथ पानी में खटिया डाली पर निगम के खिलाफ आंदोलन शुरु कर दिया.
काम आया खटिया वाला प्रदर्शन:बीजेपी नेता के प्रदर्शन में शामिल होने की खबर जैसे ही निगम को मिली मौके पर निगम का अमला जेसीबी लेकर पहुंच गया. आनन फानन में पानी के निकासी का काम शुरु हुआ. निगम के अधिकारियों ने यह भी बताया कि ''पानी भरने का प्रमुख कारण अतिक्रमण है. रोड की ढलान जल निकासी के लिए नाले की ओर बनाई गई थी पर अतिक्रमण के कारण पानी का जमाव हो रहा है.
कोसाबाड़ी चौक में भरा पानी: निहारिका क्षेत्र से होते हुए कोसाबाड़ी और फिर यहां से रजगामार रोड का इलाका शुरू हो जाता है. ये इलाका शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग वाला इलाका है. यहां अघोषित ऑटो पार्किंग का स्टैंड भी है. जहां से लोगों का आना जाना लगातार बना रहता है. पिछले दिनों से मुख्य मार्ग पर ही पानी भरा हुआ है. सड़क पर पानी भरा होने के कारण सड़क के दूसरी तरफ के दुकानों में जाना संभव नहीं हो पा रहा. लगभग 2 से 3 फीट तक पानी भर जाने के कारण व्यापारियों का व्यापार भी मंदा चल रहा था. इस वजह से व्यापारी आक्रोशित थे. गुरुवार को हुए आंदोलन के बाद निगम ने यहां जल निकासी के लिए काम शुरू कर दिया है.
निगम का काम भगवान भरोसे: जिन दुकानों के सामने पानी भरा है उनमें से एक भाजपा नेता और नगर पालिका निगम के पूर्व पार्षद रहे रामनारायण सोनी की भी दुकान है. रामनारायण का कहना है कि ''निगम की कार्यशाली भगवान के ही भरोसे है. पूरे शहर का बुरा हाल है. नगर पालिका निगम के कार्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर पानी भर गया है और जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जा सका है.''