दंतेवाड़ा : बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या को लेकर पत्रकार वर्ग में आक्रोश शांत नहीं हो रहा है. बैलाडीला किरंदुल में पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. आपको बता दें कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद उसके शव को सेफ्टिंग टैंक में डालकर उसकी ढलाई करा दी गई थी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुकेश चंद्राकर के साथ बर्बरता कहानी भी सामने आई.पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है.वहीं दूसरी ओर अब हत्यारों को फांसी देने की मांग उठ रही है.
पत्रकार संघ ने दी श्रद्धांजलि : बैलाडीला में मुकेश चंद्राकर को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.श्रद्धाजंलि सभा एक स्वर में सभी पत्रकारों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल लोह नगरी के बस स्टैंड जय स्तम्भ चौक में श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी.इस दौरान बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
पत्रकार संघ ने मुकेश की हत्त्या के मास्टरमाइंड सुरेश चंद्रकार के पुतले को ने फांसी पर लटकाया.साथ ही साथ मुकेश के हत्यारों को फांसी देने के नारे लगाए. इस दौरान बैलाडीला में बड़ी संख्या में लोग भी इकट्ठा हुए. आपको बता दें कि सभी जिलों में मुकेश चंद्राकर की हत्या और न्याय को लेकर पत्रकार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस, कोर्ट ने मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर समेत चार आरोपियों को भेजा जेल
पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर कांड, आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का लाइसेंस निलंबित, टेंडर हुआ रद्द
छत्तीसगढ़ पत्रकार मौत केस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मुख्य आरोपी है चचेरा भाई