नैनी झील के लिए वरदान साबित हुई बारिश (VIDEO-ETV BHARAT) नैनीतालःउत्तराखंड की पर्यटन नगरी नैनीताल में हो रही बारिश ने भले ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी है. लेकिन यही बारिश नैनी झील के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. बारिश के कारण नैनीताल का जलस्तर तेजी से बढ़कर 6 फीट जा पहुंचा है. हालांकि, 2023 के मुकाबले झील का जलस्तर अभी 9 इंच कम दर्ज हुआ है.
बारिश न होने के चलते इस साल झील का जलस्तर माइनस 2 फीट तक पहुंच गया था. जिससे नैनीताल में पेयजल किल्लत की समस्या भी खड़ी हो गई थी. वहीं अब नैनीताल में हो रही बारिश नैनी झील और पेयजल के लिए वरदान साबित हुई है. जल संस्थान के मुताबिक पिछले 5 दिन में झील का जलस्तर 6 फीट बढ़ गया है.
बता दें कि जनवरी माह में बर्फबारी और उसके बाद से जून तक बारिश ना होने से नैनी झील का जलस्तर तेजी से कम होने लगा था. जिसके चलते झील के चारों तरफ बड़े-बड़े डेल्टा बनने लगे थे. झील के जलस्तर में तेजी से हो रही गिरावट को देखते हुए पर्यावरणविद् और वैज्ञानिक भी चिंतित नजर आ रहे थे.
झील के जलस्तर को नियंत्रित किए जाने को लेकर बीते लंबे समय से जल संस्थान ने शहर में पेयजल आपूर्ति में भी कटौती की थी. ताकि नैनी झील के जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके. वहीं नैनीताल में बीते दिनों से हो रही बारिश ने नैनी झील के जलस्तर को बढ़ा दिया है. पांच दिनों में नैनी झील का जलस्तर माइनस 2 से बढ़कर 6 फीट पहुंच गया है.
ये भी पढ़ेंःनैनी झील का तेजी से घट रहा जलस्तर, 5 साल में 15 से लेकर 18 फीट तक गिरा वाटर लेवल