रुद्रपुर: 38वें नेशनल गेम्स में ट्रैक साइकिलिंग में मंगलवार चार फरवरी को महिला-पुरुष और सर्विसेज टीम के अलग-अलग मुकाबले हुए. जिसमे ओडिशा, अंडमान निकोबार और सर्विसेज टीम ने अलग अलग स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीते है. साथ ही नए रिकॉर्ड भी बने है.
चार फरवरी को ट्रैक साइकिलिंग में चार इवेंट्स हुए, जिसमें महिला वर्ग इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस तीन किलोमीटर में ओडिशा, इंडिविजुअल टाइम ट्रायल डिस्टेंस ट्रैक साइकिलिंग 500 मीटर में अंडमान निकोबार और पुरुष वर्ग के इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस चार किलोमीटर में सर्विसेज टीम और स्प्रिंट डिस्टेंस तीन लेप्स में अंडमान निकोबार के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल झटका. इस दौरान ओडिशा की स्वस्ति और सर्विसेज टीम के दिनेश ने नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.
+बता दें कि महिला इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 3 किलोमीटर (3000 मीटर) में स्वस्ति सिंह का पुराना रिकॉर्ड 4 मिनट 13 सेकेंड का था, जो स्वस्ति सिंह ने खुद तोड़ा और चार मिनट तीन सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाया. वहीं पुरुष इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 4 किलोमीटर (4000 मीटर) में पुराना रिकॉर्ड 4 मिनट 55 सेकेंड का था, जिसे दिनेश ने तोड़ा और नया रिकॉर्ड 4 मिनट 45 सेकेंड का बनाया.
![38th National Games](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04-02-2025/ukudh03intrackcyclingandamannicobarwontwogoldmedalswhileodishaandservicesteamwongoldmedalsvisuk10013_04022025201329_0402f_1738680210_394.jpg)
38वें नेशनल गेम के 8वें दिन रुद्रपुर मनोज सरकार स्टेडियम में नवनिर्मित शिवालिक वेलो ड्रम में आज महिला इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 3 किलोमीटर (3000 मीटर) प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान स्वस्ति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त हासिल कर ओडिशा के लिए गोल्ड मेडल जीता. जबकि महाराष्ट्र की पूजा बबन दानोले को सिल्वर और ओडिशा की ही रेजिया देवी को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा.
वहीं पुरुष इंडिविजुअल परस्यूट डिस्टेंस 4 किलोमीटर (4000 मीटर) प्रतियोगिता में 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान एसएससीबी टीम के दिनेश कुमार ने 4 किलोमीटर ट्रैक साइकिलिंग में नया नेशनल रिकॉर्ड्स बनाते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया.
वहीं हरियाणा के नीरज कुमार को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, जबकि पंजाब के हर्षवीर सिंह को ब्रोंज मेडल मिला है. इंडिविजुअल टाइम ट्रायल डिस्टेंस ट्रैक साइकिलिंग 500 मीटर महिला प्रतियोगिता में अंडमान निकोबार की सेलेस्टीना ने गोल्ड मेडल झटका.
तमिलनाडु की SRIMATHI J को सिल्वर, जबकि महाराष्ट्र की श्वेता बलू गुंजल को ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा. पुरुष स्प्रिंट डिस्टेंस तीन लेप में अंडमान निकोबार टीम ने गोल्ड मेडल, राजस्थान टीम को सिल्वर, जबकि पंजाब को ब्रोंज मेडल झटका है. इस प्रतियोगिता में 8 टीमों ने प्रतिभाग किया था.
पढ़ें---
- वाटर पोलो मैच, सर्विसेज और केरल ने जीता गोल्ड, महाराष्ट्र को मिला सिल्वर, पश्चिम बंगाल को कांस्य पदक
- नेशनल गेम्स में वेटलिफ्टिंग इवेंट, पंजाब की महक ने बनाए तीन नए रिकार्ड, उत्तराखंड की झोली में ब्रॉन्ज
- महिला फुटबॉल सेमीफाइनल मैच, उड़ीसा ने दिल्ली को 5-1 से हराया, अब फाइनल में हरियाणा से होगी टक्कर