ETV Bharat / state

उमेश कुमार-चैंपियन विवाद, हरिद्वार पुलिस अलर्ट, लक्सर में निकाला फ्लैग मार्च, दोनों पक्षों को दी हिदायत! - UMESH CHAMPION CONTROVERSY

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के विवाद के बीच लक्सर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.

Etv Bharat
उमेश कुमार-चैंपियन विवाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2025, 8:42 PM IST

लक्सर: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के विवाद के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट है. जिले में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने कई कदम उठाए है. मंगवलार चार फरवरी को पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह के बीच छिड़े विवाद को लेकर अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लक्सर देहात क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन पर लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई.

फ्लैग मार्च कोतवाली लक्सर से शुरू होकर दाबकी कला, ढाढेकी, ढाणा, भुरनिखतीरपुर, भुरना, कुंआखेड़ा, नरोजपुर शेखपुरी और गोवर्धनपुर रोड़ सहित विभिन्न गांव से होकर निकला. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों पर लक्सर क्षेत्र में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया है.

इस फ्लैग मार्च में लक्सर कोतवाली की चारों पुलिस चौकी की पुलिस कर्मी सहित पीएसी फोर्स के 30 जवान शामित थे. कुछेक अराजक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि यदि उन्होंने इलाके की शांति व्यवस्था भंग करने के लिए कोई कदम उठाया तो उन पर सख्ता कार्रवाई की जाएगी.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के भड़काऊ बयानबाजी दिए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. एसएसआइ ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. क्षेत्रवासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है.

बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर 26 जनवरी को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने फायरिंग की थी. इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन का न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. वही चैंपियन की पत्नी देवयानी ने भी उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी. तभी से दोनों के समर्थक हरिद्वार जिले में कई बार पंचायत करने का प्रयास कर चुके है.

हालांकि 29 जनवरी को लंढौरा रियासत में महापंचायत का ऐलान करते हुए काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था. वैसे पुलिस ने महापंचायत नहीं होने दी थी. इसके बाद उमेश कुमार के समर्थक भी हरिद्वार पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने शहर में घुसने नहीं दिया था. तभी से इलाके का माहौल तनावपूर्ण है.

पढ़ें---

लक्सर: खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के विवाद के बाद हरिद्वार पुलिस अलर्ट है. जिले में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस ने कई कदम उठाए है. मंगवलार चार फरवरी को पुलिस ने लक्सर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह के बीच छिड़े विवाद को लेकर अमन शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लक्सर देहात क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन पर लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में निकाले गए गए फ्लैग मार्च में लोगों से शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की गई.

फ्लैग मार्च कोतवाली लक्सर से शुरू होकर दाबकी कला, ढाढेकी, ढाणा, भुरनिखतीरपुर, भुरना, कुंआखेड़ा, नरोजपुर शेखपुरी और गोवर्धनपुर रोड़ सहित विभिन्न गांव से होकर निकला. वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि एसएसपी के निर्देशों पर लक्सर क्षेत्र में अमन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के मकसद से मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया है.

इस फ्लैग मार्च में लक्सर कोतवाली की चारों पुलिस चौकी की पुलिस कर्मी सहित पीएसी फोर्स के 30 जवान शामित थे. कुछेक अराजक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें इस फ्लैग मार्च से संदेश दिया गया है कि यदि उन्होंने इलाके की शांति व्यवस्था भंग करने के लिए कोई कदम उठाया तो उन पर सख्ता कार्रवाई की जाएगी.

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने ग्राम वासियों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के भड़काऊ बयानबाजी दिए जाने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें. एसएसआइ ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. क्षेत्रवासियों को सुरक्षा के मद्देनजर सहित शहर की सिक्योरिटी को पुख्ता करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है.

बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर 26 जनवरी को पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने फायरिंग की थी. इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने प्रणव सिंह चैंपियन को 14 दिन का न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. वही चैंपियन की पत्नी देवयानी ने भी उमेश कुमार पर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसे कोर्ट से जमानत मिल गई थी. तभी से दोनों के समर्थक हरिद्वार जिले में कई बार पंचायत करने का प्रयास कर चुके है.

हालांकि 29 जनवरी को लंढौरा रियासत में महापंचायत का ऐलान करते हुए काफी संख्या में लोग पहुंच गए थे. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ था. वैसे पुलिस ने महापंचायत नहीं होने दी थी. इसके बाद उमेश कुमार के समर्थक भी हरिद्वार पहुंचे, जिन्हें पुलिस ने शहर में घुसने नहीं दिया था. तभी से इलाके का माहौल तनावपूर्ण है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.