अल्मोड़ा: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. जिसके तहत अल्मोड़ा के हेमवंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 5 दिनों तक योगासना प्रतियोगिता हुई. जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ियों ने विभिन्न योगासना विधाओं में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में ओवर ऑल पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर रहा. जबकि, हरियाणा दूसरे और उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला. वहीं, रंगारंग कार्यक्रमों के साथ योगासन प्रतियोगिता संपन्न हो गई है.
योगासना प्रतियोगिता में टॉप पर रहा पश्चिम बंगाल: बता दें कि 38वें राष्ट्रीय योगासना प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल पहले स्थान पर रहा. पश्चिम बंगाल ने 4 मेडल झटके. जिसमें 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल कब्जाया. वहीं, दूसरे स्थान हरियाणा को 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 6 मेडल हासिल हुए. वहीं, तीसरे स्थान पर रहे उत्तराखंड को 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 5 मेडल मिले.
वहीं, चौथे स्थान पर काबिज महाराष्ट्र को 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 4 मेडल मिले. जबकि, पांचवें स्थान पर रहे उत्तर प्रदेश ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 3 मेडल जीते. इस मौके पर उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अल्मोड़ा के लिए नेशनल गेम्स में योगासना प्रतियोगिता का आयोजन करना गौरव की बात है. इन खेलों के जरिए अल्मोड़ा को देशभर में पहचान मिली है.
आज अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई 38वें नेशनल गेम्स की योगासना प्रतियोगिता के समापन के मौके पर विजेता टीमों को मेडल व ट्राफियां प्रदान की।
— Rekha Arya (@rekhaaryaoffice) February 4, 2025
योगासना मे देवभूमि के 1 गोल्ड, 3 सिल्वर व 1 ब्राउंज मेडल रहे, सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई I
मैंने इस मौके… pic.twitter.com/xzb3HLazva
उन्होंने कहा कि 2 महीने से भी कम समय के अंदर योगासन के एशियन गेम्स होने वाले हैं, इसलिए योग के खिलाड़ियों को समझ लेना चाहिए कि दुनिया अब उनको फॉलो करने जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी 2036 में भारत को ओलंपिक की मेजबानी मिली तो उसमें योगासन भी एक मेडल गेम के तौर पर शामिल होगा.
ये भी पढ़ें-