ETV Bharat / state

BHEL से रिटायर्ड जीएम ने खुद को मारा डाला, रेलवे लाइन पर मिली लाश, नोट में बताई आत्महत्या की वजह - RETIRED GM KILLED HIMSELF

हरिद्वार में आत्महत्या का मामला सामने आया है. मृतक की उम्र करीब 66 साल थी, जो BHEL के रिटायर्ड जीएम थे.

Etv Bharat
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2025, 10:06 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम ने आत्महत्या कर ली. मृतक की नाम नवीन मिश्रा था, जिनकी उम्र करीब 66 साल थी, जो भेल में जीएम के पद पर तैनात थे. वर्तमान में नवीन मिश्रा हरिद्वार की ग्रीन हिल्स सोसायटी में परिवार के साथ रह रहे थे. उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुए है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है.

सुसाइड नोट में उनके मरने के बाद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का जिक्र भी किया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को नवीन मिश्रा सेक्टर-2 पहुंचे. यहीं पर उन्होंने आत्महत्या की. नवीन मिश्रा का शव रेलवे लाइन पर मिला है.

मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद शव की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए. मृतक की जेब से बरामद हुए सुसाइड नोट से शिनाख्त हुई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे. जीआरपी में तैनात महिला उप निरीक्षक ममता गोला ने बताया कि मृतक की जेब से बरामद सुसाइड नोट में अपनी इच्छा से आत्महत्या की बात लिखी हुई थी. मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया है.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीएचईएल से रिटायर्ड जीएम ने आत्महत्या कर ली. मृतक की नाम नवीन मिश्रा था, जिनकी उम्र करीब 66 साल थी, जो भेल में जीएम के पद पर तैनात थे. वर्तमान में नवीन मिश्रा हरिद्वार की ग्रीन हिल्स सोसायटी में परिवार के साथ रह रहे थे. उनकी जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुए है, जिसमें स्वेच्छा से आत्महत्या की बात लिखी है.

सुसाइड नोट में उनके मरने के बाद किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का जिक्र भी किया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर को नवीन मिश्रा सेक्टर-2 पहुंचे. यहीं पर उन्होंने आत्महत्या की. नवीन मिश्रा का शव रेलवे लाइन पर मिला है.

मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बरामद शव की शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए. मृतक की जेब से बरामद हुए सुसाइड नोट से शिनाख्त हुई. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे. जीआरपी में तैनात महिला उप निरीक्षक ममता गोला ने बताया कि मृतक की जेब से बरामद सुसाइड नोट में अपनी इच्छा से आत्महत्या की बात लिखी हुई थी. मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से मना कर दिया है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.