जोधपुर.भीषण गर्मी के दौर में पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित आपूर्ति नहीं होने से लोग काफी परेशान है. लूणी विधानसभा क्षेत्र में भी स्थितियां काफी विकट बनी हुई है. समूचे लूणी क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ ही पेयजल की भारी किल्लत है. इसके चलते जगह- जगह ग्रामीण परेशान है. जलसंकट से परेशान क्षेत्र के उत्तेसर गांव में शनिवार को एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. साथ में पेट्रोल की बोतल भी ले गया. पुलिस ने समझाइश करके उसे नीचे उतारा.
टंकी पर चढ़े युवक कैलाश ने बताया कि राजनीतिक द्वेषता के चलते उनके गांव में पानी नहीं आ रहा. जलदाय विभाग पानी के टैंकर से आपूर्ति कर रहा है, लेकिन उसमें मनमानी हो रही है. इसके चलते आमजन परेशान हैं. ग्रामीणों ने काफी देर तक युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे नहीं आया. इसके बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर युवक कैलाश नीचे उतरा.