ETV Bharat / state

ओटाराम देवासी बोले-भगवान बिरसा मुंडा ने जंगल, जमीन व मातृभूमि पर दिया स्वराज का पैगाम - BISRA MUNDA JAYANTI 2024

मंत्री ओटाराम देवासी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर कहा कि जंगल, जमीन व मातृभूमि पर उन्होंने स्वराज का पैगाम दिया.

Minister Otaram Dewasi
मंत्री ओटाराम देवासी (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 8:31 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 11:04 PM IST

झालावाड़: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयन्ती वर्ष के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी सहित मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह में दिये गए अभिभाषण का भी सीधा प्रसारण किया गया.

मंत्री ओटाराम देवासी ने बिरसा मुंडा पर कही ये बात (ETV Bharat Jhalawar)

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन एवं मातृभूमि पर स्वराज का पैगाम देने वाले भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति गौरव, जनजातीय संस्कृति, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया है. उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जनजाति कल्याण और आदिवासी परंपराओं के संरक्षण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 6900 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है.

पढ़ें: जनजातीय गौरव दिवस 2024: प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई बोले-बीजेपी सरकार जनजाति के विकास के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजाति क्षेत्र के लोगों को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं मिनी किट का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान राजकीय जनजातीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन के छात्रों द्वारा आदिवासी वेशभूषा में जंगल के रखवाले एवं आदिवासी टाइगर थीम पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई.

झालावाड़: भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयन्ती वर्ष के अवसर पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शुक्रवार को जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी सहित मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह में दिये गए अभिभाषण का भी सीधा प्रसारण किया गया.

मंत्री ओटाराम देवासी ने बिरसा मुंडा पर कही ये बात (ETV Bharat Jhalawar)

इस मौके पर प्रभारी मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि जल, जंगल और जमीन एवं मातृभूमि पर स्वराज का पैगाम देने वाले भगवान बिरसा मुंडा ने जनजाति गौरव, जनजातीय संस्कृति, स्वाभिमान और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष किया है. उनके प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए जनजाति कल्याण और आदिवासी परंपराओं के संरक्षण के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 6900 करोड़ की योजनाओं का शुभारम्भ किया गया है.

पढ़ें: जनजातीय गौरव दिवस 2024: प्रभारी मंत्री केके बिश्नोई बोले-बीजेपी सरकार जनजाति के विकास के लिए प्रतिबद्ध

उन्होंने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजाति क्षेत्र के लोगों को विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया जाएगा. इस दौरान जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं मिनी किट का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान राजकीय जनजातीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झालरापाटन के छात्रों द्वारा आदिवासी वेशभूषा में जंगल के रखवाले एवं आदिवासी टाइगर थीम पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई.

Last Updated : Nov 15, 2024, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.