धौलपुर: आगामी 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेडी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. इसी सिलसिले में राजपूत समाज को न्यौता देने के लिए राष्ट्रीय करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी शुक्रवार को धौलपुर पहुंची. उनके साथ करणी सेना के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटारा भी धौलपुर पहुंचे. करणी सेना के पदाधिकारी एवं राजपूत समाज के लोगों ने निजी कॉम्प्लेक्स में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.
करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेडी ने बताया कि 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेडी की प्रथम पुण्यतिथि है. प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गोगामेडी में सुखदेव सिंह की मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिले में करणी सेना के पदाधिकारी एवं राजपूत समाज के लोगों को कार्यक्रम में बुलाने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कार्यक्रम में सर्व समाज के लोग भाग लेंगे.
पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत बोलीं- सरकार नहीं दिला पाई तो अपने हिसाब से लेंगे न्याय
डबल इंजन की सरकार अनुभवहीन-योगेंद्र सिंह: राष्ट्रीय करणी सेना के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटारा ने एसडीएम अमित चौधरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच हुए विवाद की निंदा की है. उन्होंने कहा कि टोंक की घटना दुर्भाग्यपूर्ण रही है. उन्होंने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनी है, लेकिन नेतृत्वहीन सरकार बनाई गई है. रिमोट कंट्रोल से सरकार चल रही है. उन्होंने कहा सरकार को चलाने के लिए अनुभवी मुख्यमंत्री का होना जरूरी है.