ETV Bharat / state

जयपुर-सिरोही में पैंथर ने श्वान पर किया हमला, मुकाबला देख दंग रह जाएंगे - PANTHER ATTACK

जयपुर के मंदिर में श्वान पर पैंथर का हमला. सिरोही में पेइंग गेस्ट हाउस के बगीचे में श्वान को दबोचा. मालिक के चिल्लाने पर भागा.

Panther Attack on Dog
श्वान ने पैंथर का किया मुकाबला (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 15, 2024, 8:20 PM IST

जयपुर: राजधानी जयपुर के आसपास के इलाकों में पैंथर जंगलों से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं. शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर में दिल्ली रोड पर मानबाग इलाके में आबादी क्षेत्र में पैंथर आ गया. काकड़ के भेरूजी मंदिर परिसर में पैंथर ने एक श्वान पर हमला कर दिया. श्वान ने भी पैंथर का जमकर मुकाबला किया. आखिरकार हार मानकर पैंथर को वापस भागना पड़ गया. लड़ाई में श्वान के चेहरे पर काफी घाव हो गए. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

स्थानीय निवासी योगेश पुरी के मुताबिक 15 नवंबर शुक्रवार को सुबह करीब 4:15 बजे एक पैंथर जयसिंहपुरा खोर में मानबाग दिल्ली रोड स्थित काकड़ के भेरूजी मंदिर में परिसर में घुस गया. मंदिर परिसर में एक पालतू श्वान पर पैंथर ने हमला कर दिया. काफी देर तक पैंथर और श्वान के बीच जमकर संघर्ष हुआ. पैंथर ने श्वान का शिकार करने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन श्वान ने हार नहीं मानी. लड़ाई में श्वान जख्मी हो गया.

जयपुर-सिरोही में पैंथर ने श्वान पर किया हमला (ETV Bharat)

संघर्ष में श्वान ने लड़ाई करते हुए पैंथर को हार मानकर भागने पर मजबूर कर दिया. काफी संघर्ष करने के बावजूद भी पैंथर श्वान का शिकार नहीं कर पाया. आखिरकार पैंथर को भागना पड़ गया. इसके बाद पैंथर मंदिर परिसर से दौड़ता हुआ जंगल की तरफ चला गया. यह पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया. श्वान की भौंकने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जग गए. पैंथर दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. पैंथर से संघर्ष करने में श्वान काफी जख्मी हो गया. पशु चिकित्सकों से श्वान का इलाज करवाया जा रहा है.

पढ़ें : देखिए कैसे एक मां अपने बच्चे को पैंथर के मुंह से निकाल लाई

माउंट आबू में भी पैंथर का श्वान पर हमला : सिरोही जिले के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पैंथर की मूवमेंट देखने को अक्सर मिल जाती है. ऐसे ही मूवमेंट शुक्रवार को देखने को मिली, जहां सुबह करीब 9 बजे एक पैंथर जंगल से होते हुए अपने शिकार की तलाश में पेइंग गेस्ट हाउस के बगीचे में आ धमका और बगीचे में घूम रहे पालतू श्वान को दबोच लिया. इस दौरान गेस्ट हाउस मालिक के चिल्लाने पर पैंथर श्वान को छोड़ कर भाग गया.

श्वान के चिल्लाने और बगीचे में हलचल होने पर गेस्ट हाउस मालकिन माला कुमारी गेट पर आकर चिल्लाने लगीं. जिसके बाद पैंथर चिल्लाने की आवाज सुनकर श्वान को छोड़ जंगल की ओर फुर्ती से भाग गया. पैंथर के भागने पर माला कुमारी श्वान को सुरक्षित स्थान पर लेकर गईं. पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

जयपुर: राजधानी जयपुर के आसपास के इलाकों में पैंथर जंगलों से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं. शुक्रवार को जयसिंहपुरा खोर में दिल्ली रोड पर मानबाग इलाके में आबादी क्षेत्र में पैंथर आ गया. काकड़ के भेरूजी मंदिर परिसर में पैंथर ने एक श्वान पर हमला कर दिया. श्वान ने भी पैंथर का जमकर मुकाबला किया. आखिरकार हार मानकर पैंथर को वापस भागना पड़ गया. लड़ाई में श्वान के चेहरे पर काफी घाव हो गए. यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

स्थानीय निवासी योगेश पुरी के मुताबिक 15 नवंबर शुक्रवार को सुबह करीब 4:15 बजे एक पैंथर जयसिंहपुरा खोर में मानबाग दिल्ली रोड स्थित काकड़ के भेरूजी मंदिर में परिसर में घुस गया. मंदिर परिसर में एक पालतू श्वान पर पैंथर ने हमला कर दिया. काफी देर तक पैंथर और श्वान के बीच जमकर संघर्ष हुआ. पैंथर ने श्वान का शिकार करने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन श्वान ने हार नहीं मानी. लड़ाई में श्वान जख्मी हो गया.

जयपुर-सिरोही में पैंथर ने श्वान पर किया हमला (ETV Bharat)

संघर्ष में श्वान ने लड़ाई करते हुए पैंथर को हार मानकर भागने पर मजबूर कर दिया. काफी संघर्ष करने के बावजूद भी पैंथर श्वान का शिकार नहीं कर पाया. आखिरकार पैंथर को भागना पड़ गया. इसके बाद पैंथर मंदिर परिसर से दौड़ता हुआ जंगल की तरफ चला गया. यह पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया. श्वान की भौंकने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जग गए. पैंथर दिखने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. पैंथर से संघर्ष करने में श्वान काफी जख्मी हो गया. पशु चिकित्सकों से श्वान का इलाज करवाया जा रहा है.

पढ़ें : देखिए कैसे एक मां अपने बच्चे को पैंथर के मुंह से निकाल लाई

माउंट आबू में भी पैंथर का श्वान पर हमला : सिरोही जिले के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में पैंथर की मूवमेंट देखने को अक्सर मिल जाती है. ऐसे ही मूवमेंट शुक्रवार को देखने को मिली, जहां सुबह करीब 9 बजे एक पैंथर जंगल से होते हुए अपने शिकार की तलाश में पेइंग गेस्ट हाउस के बगीचे में आ धमका और बगीचे में घूम रहे पालतू श्वान को दबोच लिया. इस दौरान गेस्ट हाउस मालिक के चिल्लाने पर पैंथर श्वान को छोड़ कर भाग गया.

श्वान के चिल्लाने और बगीचे में हलचल होने पर गेस्ट हाउस मालकिन माला कुमारी गेट पर आकर चिल्लाने लगीं. जिसके बाद पैंथर चिल्लाने की आवाज सुनकर श्वान को छोड़ जंगल की ओर फुर्ती से भाग गया. पैंथर के भागने पर माला कुमारी श्वान को सुरक्षित स्थान पर लेकर गईं. पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.