पटना:राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ इमारते शरिया में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर बैठक बुलायी गयी है. इस बैठक से पहले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इमारते शरिया के अहमद वली फैसल रहमानी से मुलाकात की. इमारते शरिया में राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा का जमकर स्वागत किया गया. इस मौके पर इमारते शरिया के अधिकारी भी मौजूद रहे.
सांसद के पास दर्ज करायी आपत्तिः बन्द कमरे में लगभग आधे घंटे तक बैठक हुई. इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया. बैठक के बाद बाहर निकलने पर उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को लेकर कुछ बिंदुओं पर आपत्ति है. उस पर चर्चा की गयी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन कानून केंद्र का मामला है. इसमें बिहार सरकार की कोई भूमिका नहीं है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि वक्फ संशोधन कानून में बीच का रास्ता निकाला जा सकता है.