पटना: वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर बनी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी (JPC) राज्यों का दौरा कर रही है. सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में बनी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को बिहार आना था. लेकिन अचानक कार्यक्रम स्थगित हो गया. बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि जल्द ही जेपीसी के आने की नयी तिथि तय होगी. जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि जिन बिंदुओं पर आपत्ति है, उसे हटाया जाएगा. माइनॉरिटी समाज को कहीं से नुकसान होने नहीं दिया जाएगा.
"मुख्यमंत्री ने कहा है जहां भी कोई परेशानी होगी, हम खड़ा हैं. यदि कोई परेशानी होगी तो उसे लागू नहीं किया जाएगा. हम लोग जिन बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं उसको माइनस करने के बाद ही लागू किया जाएगा."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
सीएम ने दिया है आश्वासनः मुस्लिम संगठनों को वक्फ बोर्ड विधायक के 44 बिंदुओं में से 33 पर आपत्ति है. जेपीसी में जो विरोधी दल है, वह बहिष्कार कर रहे हैं. तो ऐसे में बिहार में क्या स्थिति बनेगी. इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी संगठनों को आश्वासन दिया है कि बिहार में हम लागू नहीं होने देंगे, जिससे किसी तरह का कोई नुकसान हो. मुस्लिम संगठनों को मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया है. हमारे नेता ने ही जेपीसी में मामले को रखा है.
माइनॉरिटी समाज के साथ हैं नीतीशः मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से धमकी देने की भी बात आ रही थी, इस सवाल पर मंत्री जमा खान ने कहा वैसी कोई बात नहीं है. कुछ लोग बोलते रहते हैं, उनकी बात का कोई मतलब नहीं है. नीतीश कुमार वोट का लालच नहीं करते हैं. वोटरों का सम्मान करते हैं. सबके लिए काम करते हैं, सबके विकास की बात करते हैं. माइनॉरिटी समाज के साथ हमेशा खड़े रहे हैं. उनके साथ कोई परेशानी आएगी तो खड़े रहेंगे.