नालंदा: पटना से सटे मोकामा में अहले सुबह हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में पुलिस बुधवार रात से कैंप कर रही है. उसके बावजूद शुक्रवार को अहले सुबह सोनू-मोनू के मुंशी रह चुके मुकेश सिंह ने घर पर कई राउंड फायरिंग हुई है. इस घटना के बाद मुकेश सिंह ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुकेश सिंह के घर फायरिंग: मुकेश सिंह ने कहा कि 5:00 बजे सुबह 10 आदमी के साथ आया. 15 राउंड फायरिंग की गई और भद्दी भद्दी गालियां दी गई. मुझे धमकी देते हुए कहने लगा कि तुम्हें बचाने वाला धरती पर पैदा नहीं हुआ है. मैं एक घंटे के बाद आ रहा हूं, कौन मुझे रोक सकता है?
"गोली चलाने के बाद सारा खोखा चुन लिया, लेकिन कुछ खोखा उन लोगों को नहीं मिल सका, जो यहां पड़ा है. सोनू-मोनू और उनके लोग थे. गोली चलने के बाद प्रशासन को हमने फोन किया तो पचमहला थाना के बड़ा बाबू आए और उल्टे हमें ही डांटने लगे."- मुकेश सिंह, पीड़ित
'20 बार फोन किए लेकिन..'- मुकेश सिंह: मुकेश सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि थाने के बड़ा बाबू कहने लगे कुछ हुआ ही नहीं है, तुमलोग बस तिल का ताड़ करते हो. तब हमने कहा कि सर खोखा आकर देखिए यहीं पड़ा हुआ है. जब गोलियों के निशान पर विश्वास नहीं है तो खोखा देखें. उसके बाद से बड़ा बाबू फोन ही नहीं उठा रहे हैं. बीस बार फोन किए लेकिन एक बार भी फोन नहीं उठाया.
ASP का बयान: वहीं, एएसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट चुकी है. सोनू सिंह और अनंत सिंह के एक क़रीबी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो बातें सामने आएगी, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
"रोशन और सोनू को गिरफ्तार किए हैं और पूछताछ की जा रही है. सुबह सूचना मिली कि मुकेश, जिनके द्वारा पहले एफआईआर किया गया था, उनके घर पर गोलीबारी की गई है. सूचना मिलते ही हाथीदह के सर्किल इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे हैं. मैं भी आया हूं. तीन राउंड एमटी कार्टेज मिला है. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है, ताकि विधिवत इसे जब्त किया जा सके."-राकेश कुमार, एएसपी
दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई: एएसपी ने आगे कहा कि घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य का संग्रह किया जा रहा है. लोगों से बातचीत की जा रही है. पूर्व की घटना और इस घटना का समेकित अनुसंधान किया जा रहा है. जो भी इस घटना में शामिल है, सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी. लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो इसलिए गांव में पुलिस बल रखा गया है.
क्यों मुकेश सिंह के घर हुआ हमला?: बताया जाता है कि कभी सोनू-मोनू के मुंशी रह चुके मुकेश पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया जा रहा है. सोनू ने मुकेश पर पैसे के गबन का आरोप लगाया है. अनंत सिंह ने सोनू-मोनू पर मुकेश सिंह के साथ मारपीट और घर पर ताला लगाने का आरोप लगाया था. मुकेश को लेकर पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच छिड़ी जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है.
बुधवार को कई राउंड फायरिंग: बुधवार शाम को नौरंगा गांव पहुंचे अनंत सिंह और सोनू-मोनू के पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी. मुकेश के घर पर जड़ा ताला खुलवाने के दौरान घटना घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले को लेकर तीन एफआईआर हो चुके हैं. अनंत सिंह, सोनू-मोनू की मां के साथ ही मुकेश सिंह ने भी मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें
मोकामा फायरिंग मामले में सोनू सिंह गिरफ्तार, अनंत सिंह का करीबी भी दबोचा गया
अनंत सिंह-विवेका पहलवान की दुश्मनी: याद आया वो दौर जब घंटों चलती थीं गोलियां, अब चेले ने दी चुनौती
'CM अपने दो साथियों को जेल से छुड़वाकर बिहार में गैंगवार करवा रहे', तेजस्वी का नीतीश पर बड़ा हमला
अनंत सिंह पर कैसे हुई गोलियों की बौछार? 'छोटे सरकार' की जुबानी सुनिये
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा मोकामा, बाहुबली अनंत सिंह थे मौजूद