छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर दक्षिण सीट पर बुधवार को होगा मतदान, महिला वोटरों की संख्या यहां पुरुषों से ज्यादा - VOTING FOR BY ELECTION TOMORROW

छत्तीसगढ़ की एक सीट पर कल उपचुनाव होना है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. अपना वोट जरुर डालें.

VOTING FOR BY ELECTION TOMORROW
वोट आपका अधिकार है (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 6:19 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 10:32 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए कल मतदान होगा. मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की ओर से सुनील सोनी मैदान में हैं. कांग्रेस ने इस बार मुकाबले में अपने युवा और तेज तर्रार नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु होगा. शाम छह बजे तक मतदान किया जाएगा. चुनाव आयोग ने वोटरों से अपील की है कि वो बेहतर लोकतंत्र के लिए अपने मत का इस्तेमाल जरुर करें. मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कल मतदान: कल होने वाले मतदान में दो लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. ईवीएम सहित सभी चुनाव सामग्री पोलिंग पार्टियों को सौंप दी गई है. मतदान दल में शामिल सभी कर्मचारी अपने अपने बूथों पर भी पहुंच चुके हैं. वोटरों की सुविधा के लिए मतदान केंद्र के बाहर पंडाल भी लगाए गए हैं. पंडालों में पीने के पानी और बैठने की सुविधा भी वोटरों के लिए रखी गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने वोटरों से अपना वोट जरुर डालने की अपील जारी की है.

इलेक्शन कमीशन की तैयारियां पूरी (ETV Bharat)

सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग:रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान के लिए कुल 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कुल 2 लाख 71 हजार 169 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें में 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष वोटर शामिल हैं. महिला वोटरों की संख्या कुल 1 लाख 37 हजार 317 है. थर्ड जेंडर के 52 मतदाता भी यहां वोट डालेंगे. मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जहां वोटर वोट कास्ट करने के बाद अपनी सेल्फी ले सकते हैं.

वोट की अपील (ETV Bharat)
फूल माला पहनाकर किया गया रवाना (ETV Bharat)

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग: चुनाव कार्य देख रहे पीठासीन अधिकारी त्रिलोक चंद्र पटेल ने कहा कि सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी मतदान केंद्रों पर कर्मचारियों को भेज दिया गया है. सभी कर्चमारियों को उनकी जिम्मेदारी भी बता दी गई है. चुनाव को सफलता से संपन्न कराने के लिए सभी तरह की ट्रेनिंग भी सभी को दी गई है.

मतदान की तैयारी पूरी (ETV Bharat)
मतदान दल पहुंचा (ETV Bharat)

बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद सीट हुई खाली: विधानसभा चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल यहां से रिकार्ड वोटों से जीते. लोकसभा चुनाव में बीजेपी आलाकमान ने बृजमोहन अग्रवाल को मैदान में उतार दिया. सांसद का चुनाव भी बृजमोहन अग्रवाल जीत गए. उनके जीतते ही ये सीट खाली हो गई. अब इस सीट से कांग्रेस के पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश शर्मा अपना भाग्य आजमा रहे हैं. आकाश शर्मा का मुकाबला बीजेपी के दिग्गज नेता सुनील सोनी से है. सोनी रायपुर के मेयर और पूर्व सांसद भी रह चुके हैं.

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटिंग से जुड़ी अहम जानकारी, इन दस्तावेजों से भी कर सकते हैं मतदान
रायपुर उपचुनाव का दंगल, प्रचार का दौर थमा, 13 नवंबर को मतदान की बारी
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी का मेगा प्रचार, सीएम विष्णुदेव साय ने किया रोड शो
उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने बनाया 30 बटा 1 का प्लान, सियासी गुना गणित से निकलेगा समाधान
''मेरे चेहरे के बिना नहीं लड़ा जा सकता है चुनाव'': बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांग्रेस बदलेगी इस बार इतिहास, टिकट मिलने के बाद बोले आकाश शर्मा
Last Updated : Nov 12, 2024, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details