कबीरधाम : कवर्धा में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले से गुजरने वाले रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 के मंगलू ढाबा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस आज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज पतासाजी कर रही है.
मंगलू ढाबा के पास हुआ हादसा : यह हादसा कवर्धा के रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में मंगलू ढाबा के पास हुई है. जहां बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. एक्सिडेंट के बाद आरोपी चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. लोगों ने युवक की लाश को सड़क किनारे पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल कवर्धा भेजा है.
रात में सूचना मिली कि मंगलू ढाबा के पास एक युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. पास में उसकी बाइक छतिग्रास्त है. लगता है किसी वाहन ने टक्कर मार कर भाग गया है. सूचना पर डॉयल 112 की पुलिस टीम को रवाना किया गया. शव को जिला अस्पताल कवर्धा लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है : लालजी सिन्हा, प्रभारी, सीटी कोतवाली थाना कवर्धा
कवर्धा जाने के लिए निकला था युवक : मृतक के जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान जितेन्द्र यादव उम्र 22 साल निवासी रानी सागर सोनपरी के रूप में हुआ है. सुबह पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. मृतक के परिजनों के मुताबिक, मृतक जितेन्द्र शनिवार शाम घर से कवर्धा जाने के लिए निकला था. रात को वापस नहीं लौटा और सुबह उसके मौत की खबर मिली है.
हादसे की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस : कवर्धा की सीटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर तलाश में जुटी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी वाहन चालक का कोई सुराग मिल सके. फिलहाल, कवर्धा पुलिस इस पूरे हादसे की जांच पड़ताल कर रही है.