ETV Bharat / state

क्राइम कंट्रोल का रोड मैप तैयार, दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला का पुलिस को संदेश - ROAD ACCIDENTS AND CRIME CONTROL

पुलिस अधीक्षक ने सड़क हादसों में भी कमी लाने के निर्देश पुलिस को दिए हैं.

road accidents and crime control
क्राइम कंट्रोल का रोड मैप तैयार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2025, 3:16 PM IST

भिलाई: एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पुलिस को बेसिक पुलिसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए भी पुलिस ने अपना रोड मैप 2025 के लिए तैयार कर लिया. एसपी ने कहा कि हमें सड़क हादसों की संख्या में भी कमी लानी है इसके लिए भी काम करना होगा. पुलिस कंट्रोल रुम में हुई इस बैठक में सभी थाना चौकी के प्रभारी भी मौजूद रहे. नए साल पर पुलिस की ये पहली बैठक हुई.

क्राइम कंट्रोल का रोड मैप तैयार: बैठक में राजपत्रित अधिकारियों को भी बुलाया गया. बैठक के जरिए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने साफ किया कि अपराधों पर लगाम लगाना हमारा काम है. सड़क हादसों की संख्या कम हो इसपर काम करना पड़ेगा. सभी चौकी प्रभारियों से एसपी ने कहा कि वो अपने अपने क्षेत्र में इस संबंध में कदम उठाना शुरु कर दें. एसपी ने कहा कि वो दुर्घटना वाली जगह पर जाएं और कारणों का पता लगाएं. किसी खास जगह पर ज्यादा हादसे होते हैं तो नोट डाउन करें.

क्राइम कंट्रोल का रोड मैप तैयार (ETV Bharat)

अपराध का ग्राफ बढ़ा तो जिम्मेदार थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी माने जाएंगे. रात के वक्त गश्त को भी तेज करने के निर्देश दिए गये हैं. जुआ, सट्टा खिलाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाए. - सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

तेज रफ्तार से चलने वालों पर कसेगा शिकंजा: एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जो भी वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं उनको रोके और फाइन भी लगाएं. ओवर स्पीड से चलने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर जरुरत पड़े तो ड्राइवर का लाइसेंस भी निरस्त कर सकते हैं. लाइसेंस जिनका निरस्त किया जाए उनकी जानकारी आरटीओ विभाग को भी भेजी जाए.

सवारियों से भरी गाड़ी दूसरे वाहन से टकराई, ब्राह्मण टोला के पास मची चीख पुकार
रफ्तार का कहर, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आई छात्रा, सिटी कोतवाली इलाके की घटना

भिलाई: एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में पुलिस को बेसिक पुलिसिंग के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए. एसपी ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के लिए भी पुलिस ने अपना रोड मैप 2025 के लिए तैयार कर लिया. एसपी ने कहा कि हमें सड़क हादसों की संख्या में भी कमी लानी है इसके लिए भी काम करना होगा. पुलिस कंट्रोल रुम में हुई इस बैठक में सभी थाना चौकी के प्रभारी भी मौजूद रहे. नए साल पर पुलिस की ये पहली बैठक हुई.

क्राइम कंट्रोल का रोड मैप तैयार: बैठक में राजपत्रित अधिकारियों को भी बुलाया गया. बैठक के जरिए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने साफ किया कि अपराधों पर लगाम लगाना हमारा काम है. सड़क हादसों की संख्या कम हो इसपर काम करना पड़ेगा. सभी चौकी प्रभारियों से एसपी ने कहा कि वो अपने अपने क्षेत्र में इस संबंध में कदम उठाना शुरु कर दें. एसपी ने कहा कि वो दुर्घटना वाली जगह पर जाएं और कारणों का पता लगाएं. किसी खास जगह पर ज्यादा हादसे होते हैं तो नोट डाउन करें.

क्राइम कंट्रोल का रोड मैप तैयार (ETV Bharat)

अपराध का ग्राफ बढ़ा तो जिम्मेदार थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी माने जाएंगे. रात के वक्त गश्त को भी तेज करने के निर्देश दिए गये हैं. जुआ, सट्टा खिलाने वालों पर कड़ा एक्शन लिया जाए. - सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

तेज रफ्तार से चलने वालों पर कसेगा शिकंजा: एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि जो भी वाहन चालक तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं उनको रोके और फाइन भी लगाएं. ओवर स्पीड से चलने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर जरुरत पड़े तो ड्राइवर का लाइसेंस भी निरस्त कर सकते हैं. लाइसेंस जिनका निरस्त किया जाए उनकी जानकारी आरटीओ विभाग को भी भेजी जाए.

सवारियों से भरी गाड़ी दूसरे वाहन से टकराई, ब्राह्मण टोला के पास मची चीख पुकार
रफ्तार का कहर, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत
तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आई छात्रा, सिटी कोतवाली इलाके की घटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.