समस्तीपुर:समस्तीपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. यहां शाम 6 बजे तक 58.10 फीसदी मतदान हुआ है. समस्तीपुर लोकसभा के लिये 1830 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.
Samastipur Lok Sabha Seat Voting Update
- समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 58.10 प्रतिशत मतदान
- समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 56.36 प्रतिशत मतदान
- समस्तीपुर में दोपहर 3 बजे तक 47.24 प्रतिशत मतदान
- समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 1 बजे तक 36.28 फीसदी मतदान
- समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 23.69 फीसदी मतदान
⦁ समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच BU, 6 CU, 9 VVPAT में खराबी आने के कारण बदला गया.
- समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान
- समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के बूथ संख्या 176 एवं 177 पर नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
- समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपनी मां के साथ डाला वोट.
- समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने पिंक बूथ 167 पर मतदान किया
- वोटिंग के बाद बोले रामनाथ ठाकुर- 'विकास अमन चैन के लिए डाला वोट
- जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कर्पूरी ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पर सबसे पहला मतदान किया
- ग्राम पंचायत राज कर्पूरी ग्राम में बूथ नंबर 63 पर मतदान को लेकर मतदाता की लंबी लाइन
- समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम स्थित बूथ नंबर 64 पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपनी दो पुत्रियों के साथ मतदान करने को लेकर लाइन में खड़े
- पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे और जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर मतदान करने के लिए कर्पूरी ग्राम पहुंचे
- कर्पूरी ग्राम में पहला मतदान राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने करेंगे
- समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथ पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी
हर बूथ पर कड़ी सुरक्षा: वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में कोई बाधा नहीं आए. पुलिस की असामाजिक तत्वों पर खास नजर है और मतदान में गड़बड़ी पैदा करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 167 सेक्टर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक विधानसभा हेतु कल 54 दंडाधिकारी एवं 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी प्रतिनुक्ति की गई हैं.
समस्तीपुर सीट का इतिहास: समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पहले सामान्य सीटों में शामिल थी, लेकिन वर्ष 2009 के परिसीमन के बाद इस सीट को सुरक्षित कोटा में डाल दिया गया. वर्तमान में इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा की सीटे हैं , जिसमें समस्तीपुर के चार समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर और रोसरा विधानसभा की सीट हैं. वहीं इसमें दरभंगा जिले के दो विधानसभा कुशेश्वर स्थान और हायाघाट शामिल हैं.
एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर: वहीं अगर सियासी तौर पर इस लोकसभा सीट की बात करें तो इस चुनावी जंग में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे सीधा मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार शांभवी चौधरी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सन्नी हजारी के बीच है. कुशवाहा व यादव बाहुल्य इस लोकसभा सीट पर मुस्लिम व अति पिछड़ों का वोट भी निर्णायक रहा है.