बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में 58.10% प्रतिशत हुआ मतदान, सवाल- सन्नी हजारी या फिर शांभवी चौधरी, आखिर किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - Voting In Samastipur - VOTING IN SAMASTIPUR

Samastipur Lok Sabha Seat: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर इस बार जेडीयू के दो मंत्रियों के बच्चे चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी एनडीए की ओर से हैं तो वहीं महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी हजारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शाम 6 बजे तक 58.10 फीसदी मतदान हुआ है. जहां जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कर्पूरी ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पर सबसे पहला मतदान किया.

SAMASTIPUR LOK SABHA SEAT
समस्तीपुर में मतदान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 7:07 AM IST

Updated : May 13, 2024, 8:12 PM IST

समस्तीपुर:समस्तीपुर लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. यहां शाम 6 बजे तक 58.10 फीसदी मतदान हुआ है. समस्तीपुर लोकसभा के लिये 1830 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.

Samastipur Lok Sabha Seat Voting Update

  • समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 58.10 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में शाम 5 बजे तक 56.36 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर में दोपहर 3 बजे तक 47.24 प्रतिशत मतदान
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 1 बजे तक 36.28 फीसदी मतदान
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 23.69 फीसदी मतदान

⦁ समस्तीपुर जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में पांच BU, 6 CU, 9 VVPAT में खराबी आने के कारण बदला गया.

  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 11.11 फीसदी मतदान
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट के बूथ संख्या 176 एवं 177 पर नगर आयुक्त एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
  • समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने अपनी मां के साथ डाला वोट.
  • समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने पिंक बूथ 167 पर मतदान किया
  • वोटिंग के बाद बोले रामनाथ ठाकुर- 'विकास अमन चैन के लिए डाला वोट
  • जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कर्पूरी ग्राम स्थित राजकीय मध्य विद्यालय पर सबसे पहला मतदान किया
  • ग्राम पंचायत राज कर्पूरी ग्राम में बूथ नंबर 63 पर मतदान को लेकर मतदाता की लंबी लाइन
  • समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम स्थित बूथ नंबर 64 पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर अपनी दो पुत्रियों के साथ मतदान करने को लेकर लाइन में खड़े
  • पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर के बेटे और जेडीयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर मतदान करने के लिए कर्पूरी ग्राम पहुंचे
  • कर्पूरी ग्राम में पहला मतदान राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने करेंगे
  • समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी बूथ पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी

हर बूथ पर कड़ी सुरक्षा: वोटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान में कोई बाधा नहीं आए. पुलिस की असामाजिक तत्वों पर खास नजर है और मतदान में गड़बड़ी पैदा करनेवालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 167 सेक्टर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. प्रत्येक विधानसभा हेतु कल 54 दंडाधिकारी एवं 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी प्रतिनुक्ति की गई हैं.

समस्तीपुर सीट का इतिहास: समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पहले सामान्य सीटों में शामिल थी, लेकिन वर्ष 2009 के परिसीमन के बाद इस सीट को सुरक्षित कोटा में डाल दिया गया. वर्तमान में इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा की सीटे हैं , जिसमें समस्तीपुर के चार समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर और रोसरा विधानसभा की सीट हैं. वहीं इसमें दरभंगा जिले के दो विधानसभा कुशेश्वर स्थान और हायाघाट शामिल हैं.

एनडीए और महागठबंधन के बीच टक्कर: वहीं अगर सियासी तौर पर इस लोकसभा सीट की बात करें तो इस चुनावी जंग में 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे सीधा मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार शांभवी चौधरी एवं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सन्नी हजारी के बीच है. कुशवाहा व यादव बाहुल्य इस लोकसभा सीट पर मुस्लिम व अति पिछड़ों का वोट भी निर्णायक रहा है.

समस्तीपुर सीट पर जातिगत समीकरण: वैसे अगर इस सीट पर जातीय समीकरण की बात करें तो , वोटो के लिहाज से कुशवाहा और यादव निर्णायक होते हैं. वहीं अनुसूचित जाति व अगड़ी जाति की कम में संख्या नहीं है. इसके अलावा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या कम नहीं है जिससे उनका मत हासिल करने के लिए भी सभी पाटियां पूरी जोर लगाती है. बरहाल परिसीमन आयोग की सिफारिश के आधार पर 2009 में अस्तित्व में आया. यह सीट इस चुनाव में कई दिग्गजों के लिए अपनी अस्तित्व की लड़ाई है. वैसे जिला निर्वाचन आयोग की कोशिश से अधिक से अधिक वोटिंग परसेंटेज हो.

समस्तीपुर सीट का सियासी मुद्दा: वैसे इस सीट पर मुद्दे कई रहे हैं, लेकिन बंद उद्योग मिल एक बड़ा सियासी मुद्दा बनता रहा है. दरअसल जिले में उद्योग के नाम पर हसनपुर में चीनी मिल व कल्याणपुर में एक जूट मिल बचा है. वैसे अगर इतिहास की बात करें तो इस लोकसभा क्षेत्र में कई उद्योग एक-एक कर बंद हो गए. वहीं इस लोकसभा क्षेत्र में जाम की समस्या एक बड़ा मुद्दा रहा है दरअसल जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज समेत कई रेल क्रॉसिंग पर आरओबी की मांग वर्षों पुरानी है. वैसे हर चुनाव यह सियासी मुद्दा जरूर रहा , लेकिन चुनाव के बाद इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया.

कब कितना मतदान और कितनी वोटिंग: 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र पासवान को 5,62, 443 (55.19 ) फीसदी वोट मिले, वहीं कांग्रेस के उपविजेता अशोक कुमार को 3,10,800 (30.5) फीसदी वोट मिले. वहीं नोटा का 35,417 (3.48) फीसदी वोटर ने बटन दबाया. समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 30,03,346 है , वहीं 2019 में वोट 61.06% वोट हुआ.

2019 में किसको मिला कितना वोट: वैसे 2019 के उपचुनाव के दौरान इस सीट पर विजेता प्रिंस राज को 3,90,276 करीब 49.48 फीसदी वोट मिले. वहीं कांग्रेस नेता डॉ अशोक कुमार 2,88,186 करीब 36.54 फीसदी.

ये भी पढ़ें:

एक सीट पर नीतीश के 2 मंत्रियों के बाल-बच्चे उम्मीदवार, असमंजस में JDU समर्थक, किसका देंगे साथ? - Samastipur Lok Sabha Seat

समस्तीपुर में जीते कोई लेकिन दांव पर नीतीश के मंत्री पुत्र-पुत्रियों की प्रतिष्ठा, एक NDA से तो दूसरा महागठबंधन से ठोंक रहा ताल - lok sabha election 2024

Last Updated : May 13, 2024, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details