बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रुपौली उपचुनाव में वोटिंग खत्म, प्रत्याशियों का फैसला EVM में हुआ कैद - Rupauli By Election - RUPAULI BY ELECTION

Rupauli By Election
रुपौली उपचुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Jul 10, 2024, 6:04 PM IST

पूर्णिया:बिहार में आज एक विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ. बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई रुपौली विधानसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग खत्म हो गई है. मतदान शाम के 6 बजे तक चला. हालांकि जो लोग लाइन में लगे हुए हैं, वह अपना वोट डाल पाएंगे. उपचुनाव में 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सभी का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. इस विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. इस सीट पर महागठबंधन से बीमा भारती, एनडीए से कलाधर मंडल और निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है. 13 जुलाई को नतीजे आएंगे.

LIVE FEED

6:01 PM, 10 Jul 2024 (IST)

रुपौली में वोटिंग खत्म

रुपौली विधानसबा उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. छिटपुट घटनाओं के बीच मतदान खत्म हुआ है. 5 बजे तक 52 प्रतिशत मतदान हुआ था.

3:31 PM, 10 Jul 2024 (IST)

दोपहर 3 बजे तक 42.19 फीसदी मतदान

रुपौली में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दोपहर तीन बजे तक 42.19 प्रतिशत मतदान हुआ है. हालांकि वोटिंग के दौरान हिंसक घटनाएं भी हुई हैं.

3:24 PM, 10 Jul 2024 (IST)

बीमा भारती ने CM नीतीश पर लगाया संगीन आरोप

रुपौली विधानसभा के आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि रुपौली से जदयू की हो रही हर को देखकर नीतीश कुमार ने प्रशासन एवं गुंडो के द्वारा राजद कार्यकर्ता एवं बूथ एजेंट पर लाठी चलवाने का काम कर रहे हैं हु इस मामले में पुलिस के पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस एवं स्थानीय लोगों के बीच झड़प हुई है जिसमें एक पुलिस के कर्मी घायल हुए हैं जांच किया जा रहा है

2:54 PM, 10 Jul 2024 (IST)

वोटिंग के दौरान पुलिस पर पथराव, दारोगा का सिर फटा

भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के भंगड़ा मध्य विद्यालय मे बूथ संख्या 75 और 76 पर पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प. झड़प में एसएचओ तारकेश्वर प्रसाद सिंह का सिर फट गया है. इलाज के लिए भवानीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप, 'पुलिस द्वारा जबरन वोट गिराने से रोका जा रहा है.'

पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प (ETV Bharat)

1:47 PM, 10 Jul 2024 (IST)

एक बजे तक 40 फीसदी वोटिंग

रुपौली उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी वोटिंग हुई है. एक दो घटनाओं को छोड़कर पूरे इलाके में वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है.

1:20 PM, 10 Jul 2024 (IST)

भंगडा गांव झड़प की खबर

पुर्णिया के रुपौली विधानसभा के भवानीपुर बजरंगवली चौक भंगडा गांव में पुलिस और पब्लिक में झड़प की खबर. पुलिस के वरिय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.

12:58 PM, 10 Jul 2024 (IST)

झड़प की खबर सुन पहुंचे DM

पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं आरक्षी अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा रुपौली विधानसभा पहुंचकर चुनाव का जायजा लिया. दरअसल, गोरियर में हुए पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प के संदर्भ में बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी की पत्नी का आरोप था कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और वह धरने पर बैठ गई थी. अब स्थिति शांतिपूर्ण है, फिर से मतदान शुरू कर दिया गया है.

12:23 PM, 10 Jul 2024 (IST)

सुबह 11 बजे तक 18.48 प्रतिशत वोटिंग

रुपौली विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक रूपौली विधानसभा सीट पर 18.48% मतदान हुआ है.

12:01 PM, 10 Jul 2024 (IST)

JDU उम्मीदवार प्रसाद मंडल ने डाला वोट

रूपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. JDU उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल ने मतदान किया. कलाधर प्रसाद मंडल ने कहा, "क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान मैं लोगों के बीच था, लोगों का उत्साह देखकर लग रहा है कि हम यहां जीतेंगे. प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता का है और जनता का भाव देखकर लग रहा है कि यहां हमारी जीत होगी. पप्पू यादव चाहे जिसके साथ जाएं, जनता हमारे साथ है. हमें हमारे मतदाता जिताएंगे, न कि पप्पू यादव या बीमा भारती."

JDU उम्मीदवार प्रसाद मंडल ने डाला वोट (ETV Bharat)

12:00 PM, 10 Jul 2024 (IST)

सुबह 9 बजे तक 9.27 प्रतिशत वोटिंग

रुपौली उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 9.27 प्रतिशत वोटिंग, बीमा भारती से कलाधर की टक्कर

11:33 AM, 10 Jul 2024 (IST)

बीमा भारती ने डाला वोट

रुपौली उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने किया मतदान.

बीमा भारती ने डाला वोट (ETV Bharat)

11:32 AM, 10 Jul 2024 (IST)

बूथ संख्या 235 पर मतदान बाधित

पूर्णिया के रुपौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में गोरियर गांव मैं बूथ संख्या 235 पर पुलिस पर लगा आरोप. कुछ देर के लिए मतदान हुआ बाधित.

बूथ संख्या 235 पर मतदान बाधित (null)

10:13 AM, 10 Jul 2024 (IST)

घुड़सवार टीम रख रही है बूथों पर नजर

रुपौली के संवेदनशील बूथों पर जहां आसानी से प्रशासनिक वाहन नहीं पहुंच सकते है. वहां पर पुलिसकर्मी घुड़सवारी कर पहुंच रहे हैं.

    9:42 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    विकास के लिए वोट

    मतदान के लिेए सुबह से वोटरो की लंबी कतार में लोग. बूथ संख्या 142 43 पर मतदान करने पहुंचे लोगों ने कहा कि ''विकास एवं शिक्षा पर जो नेता काम करेंगे, साथ साथ गांव का विकास करेंगे उन्हें हमने अपना मत दिया है.

    9:35 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    शांतिपूर्ण मतदान जारी

    रुपौली विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण जारी है. प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था प्रशासन लगातार बाइक एवं भारी वाहन से कर रही है बूथों पर निरीक्षण.

    8:48 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    महिलाओं में मतदान को लेकर उत्साह

    मतदान को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इनका कहना है कि स्थानीय मुद्दों और विकास कार्यों को लेकर वे लोग वोट देने आईं हैं. वहीं, मतदान केंद्रों पर अव्यवस्था को लेकर मतदाताओं में थोड़ी नाराजगी देखी जा रहा है. बारिश के मौसम होने के बावजूद बूथ पर विशेष बंदोबस्त नहीं किया गया है.

    मतदान को लेकर महिलाओं में उत्साह (ETV Bharat)

    8:34 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    रुपौली में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था

    रुपौली उपचुनाव को लेकर पूरे इलाके में जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रुपौली विधानसभा क्षे6 से सटे दूसरे जिवे की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी संदेवनशील बूथों पर फोर्स की तैनाती की गई है.

    रुपौली उपचुनाव के लिए मतदान (ETV Bharat)

    8:19 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    शंकर सिंह ने किया जीत का दावा

    निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है. वहीं, उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने कहा, "हमलोग लगातार लोगों के संपर्क में रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि मेरे पति को जनता का समर्थन मिलेगा और हमलोग जीत हासिल करेंगे. निर्दलीय प्रत्याशी हैं तो प्रशासन से क्या मदद मिलेगी. जनता भगवान के आशीर्वाद से चुनाव लड़ रहे हैं. "

    निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह (ETV Bharat)

    7:56 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    रुपौली में मतदान जारी

    रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. भवानीपुर स्थित बूथ संख्या 30 और 31 पर बड़ी संख्या में मतदाता कतार में खड़े हैं. इनमें महिलाओं और बुजुर्गों की तादाद अधिक है.

    7:17 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    बीमा भारती के इस्तीफे के कारण सीट खाली

    बीमा भारती के इस्तीफे के कारण रुपौली की सीट खाली हुई थी. उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा देकर आरजेडी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्होंने करारी हार का सामना करना पड़ा और वह तीसरे स्थान पर रहीं. 2000 में बीमा भारती पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतीं थीं. पति अवधेश मंडल के बाहुबल की बदौलत बीमा को लगातार जीत मिलती रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीमा भारती को 2015 के चुनाव के नतीजे के बाद मंत्री भी बनाया था.

    आरजेडी कैंडिडेट बीमा भारती (ETV Bharat)

    6:59 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    रुपौली में मतदान शुरू

    रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. 321 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर सिंह में मुकाबला है.

    6:54 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    रुपौली में त्रिकोणीय मुकाबला

    रुपौली उपचुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो रहा है. आरजेडी ने जहां पूर्व विधायक बीमा भारती को टिकट दिया है. वहीं, जेडीयू ने कलाधर मंडल को मैदान में उतारा है. उधर पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव लड़ने के लिए ही उन्होंने चिराग पासवान की एलजेपीआर से इस्तीफा दे दिया था.

    शंकर सिंह और कलाधर मंडल (ETV Bharat)

    6:44 AM, 10 Jul 2024 (IST)

    321 मतदान केंद्रों पर मतदान

    रुपौली विधानसभा में 321 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतदान केन्द्रों को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील घोषित कर रखा है. प्रशासनिक गतिविधि के बीच पुलिस के जवान और अर्धसैनिक बल अलर्ट मोड पर है. रुपौली विधानसभा में 3 लाख 13 हजार 645 वोटर हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 61 हजार 704, जबकि महिला वोटर 1 लाख 51 हजार 925 हैं.

    Last Updated : Jul 10, 2024, 6:04 PM IST

    ABOUT THE AUTHOR

    ...view details